CG:भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर घर है पहुंचाना: विधायक आशीष छाबड़ा..ग्राम निनवा में जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेमेतरा के ग्राम निनवा में जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए..इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि,कांग्रेस संगठन की सबसे छोटी इकाई गांव–गांव में बने बूथ कमेटी है जिसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी घर घर सरकार के कामों और योजनाओं को पहुंचने के साथ ही मोदी सरकार के नौ साल विफलताओं को रखने की है,कांग्रेस के किसी भी सम्मेलन में अगर किसी बात की चर्चा होती है तो वह है छत्तीसगढ़ के बूथ कार्यकर्ताओं की और सच मायने में अगर मैं आज इस पद पर बैठा हूं तो आप सभी बूथ के कार्यकर्ता ही है जिनके आशीर्वाद तथा मेहनत के दम पर छत्तीसगढ के विधानसभा सदन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला,प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है जो अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति का भी बराबर ध्यान रखती है यह सरकार किसान से लेकर बेरोजगार तक सभी का बराबर ध्यान रख रही है,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जा रही है, प्रदेश सरकार गांव,गरीब और किसानों की सरकार जो लगातार विकास के लिए कर रही है ,प्रदेश सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही है,किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है,किसान भाई कड़ी धूप में तपस्या कर,हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता है,ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है,अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई है,प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा है, किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है,खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है,प्रदेश में भूपेश सरकार जब से छतीसगढ में आईं है तब से गांव, गरीब, किसान खुशहाल है,सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना है,आज प्रदेश सरकार, पूरे देश मे सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैै,किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया है,किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया,प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी ख़रीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही है, राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल है, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है,गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा है, प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए दे रही है, छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है, शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया जा रहा है,सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसान हित में मील का पत्थर साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, प्राकृतिक पेंट तैयार किया जा रहा है,रीपा के माध्यम से महिलाओं से रोजगार दिया जा रहा है। प्रदेश के कृषि, वनोपज आदि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध कराएं जा रहे है। आज प्राइवेट स्कूल से विद्यार्थी निकालकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश लेने प्रेरित हो रहे हैं, इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शशिप्रभा गयकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, घसीराम वर्मा, दयासिंह वर्मा, भावसिंह राज जोन अध्यक्ष,रीना वर्मा सदस्य जनपद,बोधन साहू सेक्टर अध्यक्ष,रामसिंग वर्मा,जकलु वर्मा, डोमन पूरी गोस्वामी,खेमराज वर्मा,मोहित वर्मा,राजेंद्र वर्मा,कमल वर्मा, मिथेलस वर्मा उपाध्यक्ष जनपद,डोमन पूरी गोस्वामी,राजकुमार बंजारे,मोहन वर्मा,चिंताराम साहू,दुखम निशाद, खिलेस्वर भठ्ठ, जयप्रकाश राज, मिथलेश वर्मा, लिला निशाद, किसून वर्मा,अनिल दुबे,विनोद निषाद,लीलाराम साहू,देवेंद्र साहू, चैनसिंह वर्मा, सुरेन्द्र साहू,अवधराम निषाद,रोहित धोबी, भागेलाल निशाद, मोहल्लू वर्मा, लिलाराम वर्मा, गोवर्धन घृतलहे अस्वनी घृतलरे,काशीराम साहू, शिवकुमार वर्मा, भुवनलाल लहरे,लोकनाथ साहू,सुरजा बाई यादव,विजय निशाद,खिलावन निषाद,जियन लाल लहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण/ग्रामवासी रहे उपस्थित