CG- अफसर सस्पेंड BIG NEWS:निर्वाचन कार्य में लापरवाही ....कलेक्टर ने की कार्रवाई.... खाद्य निरीक्षक निलंबित.... आदेश जारी......

CG- अफसर सस्पेंड BIG NEWS:निर्वाचन कार्य में लापरवाही ....कलेक्टर ने की कार्रवाई.... खाद्य निरीक्षक निलंबित.... आदेश जारी......


बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मारो नगर पंचायत में आम चुनाव है निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एक अधिकारी को निलंबित किया गया 


बता दे की नवागढ़ खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा जो निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने निलंबित किया है 
 छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया 

ज्ञात हो की निलंबन अवधि में विवेक मिश्रा का मुख्यालय खाद्य शाखा कार्यालय कलेक्टर जिला बेमेतरा में रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी