CG:कार्रवाई की चेतावनी दिये: देवरबीजा हाईस्कूलों में अचानक पहुंचे बेमेतराDEO मिश्रा ..शिक्षकों में मचा हडकंप..निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षक..जारी होगा नोटिस..10 बजे से पहले शिक्षकों को स्कुल आने के लिए निर्देश दिये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा में संचालित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो आसपास में सबसे बड़ा स्कूल से जाना जाता है और विद्यालय से अनेकों शिकायत भी डीईओ कार्यालय में पहुंचता था की कुछ शिक्षक समय पर नहीं आते है विद्यालय जिसके तहत 24 फरवरी को बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा अचानक निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल निरीक्षण के दौरान नदारद मिले 02 व्याख्याता एल बी सहायक ग्रेड 2, सहायक ग्रेड 3, व्यवसायिक शिक्षिका हेल्थ केयर टोटल 05 लोग अनुपस्थित मिले
डीईओ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताये की जब अचानक निरीक्षण करने पहुंचा तो 05 लोग नदारद मिले जो इस प्रकार है
1.दिलीप सिंह ठाकुर व्याख्याता एल बी,2.दिनेश तिवारी व्याख्याता एल बी 3लता वर्मा सहायक ग्रेड 02
4.रवि गौतम सहायक ग्रेड 03
5 राधिका साहु व्यवसायिक शिक्षिका हेल्थ केयर यहां सभी नदारद मिले और प्रार्थना भी डीईओ की उपस्थिति में हुआ,डीईओ ने आगे बताया कि सभी को नोटिस जारी किया जायेगा
समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें
डीईओ ने प्राचार्य बिरेन्द्र देवांगन को निर्देशित किया कि समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें , निर्धारित विद्यालयीन समय पर अनुपस्थिति के संबंध में संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगें।उनका एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश प्राचार्य को दिए हैं और 10 बजे गेट में ताला लगाने के लिए निर्देश दिये