मुख्यमंत्री के घोषणा के एक वर्ष बाद नहीं बन पाया सड़क - राजेश नाग




सुकमा -फेडरेशन ने गोगंला मे पानी और सड़क की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया देश आजाद हुए आज लगभग सात दशक हो गए परन्तु सुकमा जिला मुख्यालय से महज 2 किमी. दूर ग्राम पंचायत गोगंला है आज भी गोगंलावासी और स्कूली बच्चे पक्की सड़क के लिए तरह रहे हैं। आज भी पक्की सड़क के अक्षुता है। बड़ी बात यह है कि 2000 अटल सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया, लेकिन 22 वर्ष में इस योजना के तहत कई कार्य हुए आश्चर्य है कि जिले के समीप ही पक्की सड़क ही नहीं पहुंच पाई।
फेडरेशन के द्वारा 2 फरवरी2021 को मुख्यमंत्री महोदय से दिव्यांग तुलाराम नाग व गोगंला की मूलभूत समस्या को अवगत कराने के लिए मिलना चाह रहे थे हमें आवेदन पत्र तक दिया था उसे भी निरस्त कर दिया गया।
गोगंला में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामवासियों को भी आने-जाने में काफी तकलीफ उठानी पड़ती है बारिश के दिनों में न जाने कितने छोटे बड़े गड्ढे में पानी भरा रहता है जिला प्रशासन सात दशक वाले सड़क और मुख्यमंत्री महोदय के घोषणा के 1 वर्ष बाद जमीन हालात पर कुछ भी नहीं बन पाया। अविलंब देर न करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करें नहीं तो गोगंला सड़क को बंद किया जाएगा।।