मुस्लिम समाज द्वारा आज दूसरे दिन भी जारी रहा सेवा कार्य

मुस्लिम समाज द्वारा आज दूसरे दिन भी जारी रहा सेवा कार्य
Social Work

भीलवाड़ा। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है। इससे गरीब वर्ग में लोकडॉउन की वजह से खाने की समस्या देखी गयी। इसी को देखते हुवे मुस्लिम समाज समाज सेवी उद्योगपति  मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में पूरे शहर में जरूरत मंद लोगो को भोजन वितरण कर रहा है। आज दूसरे दिन मुस्लिम समाज ने पूरे शहर में घर घर जाकर जरूरत मंद लोगो को भोजन वितरण किया। भोजन वितरण करने वालों में पार्षद उस्मान पठान, कांग्रेस नेता फजले रऊफ(लुत्फी), मोहम्मद उमर पठान, इमरान खान (बंटी), हमीद रंगरेज, हारून रंगरेज, एडवोकेट शहज़ाद रंगरेज,ताहिर पठान, अकरम छिपा, रियाज पठान, अनवर पठान(अन्नू), साबिर शेख, पार्षद सलीम अंसारी, पार्षद अज़हर खान, पार्षद वसीम शेख, पार्षद इरशाद मेव, निसार सिलावट, अज़्ज़ु शेख, मोहम्मद शाहिद देशवाली, अकरम अंसारी, जैनुल शेख, वसीम गोरी अशरफी,आमीन पठान, रईस अंसारी, इरफान शेख, आबिद कुरेशी, इमरान बबलू, इरफान शेख, इरफान लुहार, लारा लुहार आदि मौजूद थे।