कोरोना महामारी के निवारण के लिए वार्ड नम्बर 14 में किया हवन

कोरोना महामारी के निवारण के लिए वार्ड नम्बर 14 में किया हवन
Corona warriors

भीलवाड़ा। कोरोना महामारी के निवारण के लिए किया गया वार्ड नम्बर 14 में हवन किया गया। रामकिशन लखारा ने बताया कि, कोरोना महामारी के निवारण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चलित हवन किया गया, पूरे वार्ड में घुमाया गया जो कीटाणु है नष्ट हो जाए और करोना महामारी से बचा जा सके। इसमें अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभी वार्ड वासियों ने मिलकर इस हवन में आहुति दी।