छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कांकेर जिला इकाई के अध्यक्ष बने दीपक शर्मा…
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आज प्रदेश चेंबर के कांकेर जिला इकाई में फेरबदल करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया हैं




कांकेर - छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आज प्रदेश चेंबर के कांकेर जिला इकाई में फेरबदल करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया हैं जिसमें प्रमुख रूप से शामिल पदाधिकारियों में संरक्षक हरनेक सिंह औजला,अध्यक्ष दीपक शर्मा,महामंत्री प्रदीप जायसवाल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, उपाध्यक्ष पवन कौशिक,राजकुमार चोपड़ा, मोहम्मद शरीफ,शैलेंद्र सिंह, मंत्री - नीरज गोलछा,राजकुमार लच्छानी,रियाज शेखानी,सुनील पटेल तथा कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार पंजाबी,विजय खटवानी,रवि लालवानी, कन्हैया बुधवानी,विशाल मोटवानी,अनवर शरीफ,रूपेश माहेश्वरी,उदय शर्मा,मोहम्मद जुनेद,जय खटवानी,शंकर आहूजा,दिनेश रजक शामिल हैं।उपरोक्त समस्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी,संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राठौर, दिलीप खटवानी,हाजी वल्ली मोहम्मद,राधाकृष्ण मोटवानी,अनूप शर्मा,मुकेश खटवानी,महिपाल मेहरा,गफ्फार मेमन,बलराम आहूजा,अजय जैन,राजा देवनानी,कमल केवलरमानी,ध्यानचंद केवलरमानी, मनोहर लालवानी,के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने नव नियुक्त चेंबर पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है की सभी पदाधिकारीगण व्यापार व उधोग हित में कार्य करतें हुए चेंबर को एक नई ऊचाइयों में लेकर जायेंगे वही कांकेर जिला इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक शर्मा जिन्हे चेंबर के गतिविधियों का काफी अच्छा अनुभव हैं वे पूर्व में कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी
अध्यक्ष,महामंत्री,उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैं उनका पूर्व का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा हैं जिसे कांकेर के व्यापारीगण भी मानते हैं उनके अच्छे कार्यकाल व अनुभव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दीपक शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी हैं....दीपक शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश चेंबर के अध्यक्ष अमर पारवानी,कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव प्रदेश चेंबर के सलाहकार द्वय दिलीप खटवानी,हाजी वल्ली मोहम्मद के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।