उत्कृष्ट "विदयालय लडुवा से पदोन्नत शिक्षक "पवन पाठक "को दी गई विदाई व सम्मान 

उत्कृष्ट

 

पंडरिया,आज दिनांक 05 /03/2022 को लडुवा विद्यालय से पदोन्नति के बाद महली प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति और पदभार ग्रहण के बाद आज लडुवा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त आयोजन में भव्य समारोह रखा गया जिसमें किसान नेता और लडुवा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुभाष पूरी गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्षता जनक रात्रे सरपंच प्रतिनिधि लारँगपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में चन्द्रवँशी उपसरपंच गजानन पटेल व आशा राम चन्द्रवँशी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व पंच और शाला विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे 

सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजा किया गया जिस में सभी बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया फिर सभी अतिथियों का तिलक और बुके दे कर सम्मान किया गया अतिथियों ने अपने उदबोधन में शिक्षकों की कार्यकुशलता और लगन की भूरी भूरी प्रंशसा किये और आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किये विद्यालय से दो शिक्षक पदोन्नत हो कर दूसरे स्कूल गए वीरेंद्र तिवारी प्रधान पाठक चारभाठा खुर्द और पवन पाठक प्रधानपाठक महली तो हसेमुद्दीन खान प्रधान पाठक बन कर लडुवा आये उनका भी स्वागत किया गया

 आज के कार्यक्रम का संचालन विकास शुक्ला प्रधान पाठक पूर्वमाध्यमिक शाला लडुवा के द्वारा किया गया कार्यकम में उमा पाठक हीरा लाल पटेल रंजना देशमुख निरूपा पटेल दादु राम पटेल संजय चन्द्रवँशी बुधारी यादव सहित सभी विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे स्वागत भाषण और प्रतिवेदन व आभार विदयालय के छात्राओं के द्वारा किया गया