डोलचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ समापन, टारगेट इलेवन की टीम ने जीता फाइनल।

डोलचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ समापन, टारगेट इलेवन की टीम ने जीता फाइनल।

बिलासपुर,6 दिनों तक चले ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्राम कोकड़ी में आयोजन किया गया था जिसका 26/12/21 को समापन हुआ जिसमे भिलाई टारगेट इलेवन की टीम ने गिरसा की ओर से शिरकत करते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की जिन्हें 50000 एवम ट्रॉफी तथा वहीं दूसरे स्थान पर 30000 एवम ट्रॉफी के साथ राइजिंग स्टार सरायपाली की टीम रही। मैन ऑफ द सीरीज रेंजर सायकल भिलाई के कप्तान अमित सिंह को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोल्चन्द पटेल , आशीष वासनिक ,प्रकाश मांझी ,मोहनलाल साहू ,जयलाल पटेल ,जलन्धर प्रधान ,लक्ष्मीशंकर दीवान एवम अन्य अतिथि रहे। सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में आयोजन समिति की खूब सराहना की एवम आने वाले वर्ष इससे भी अधिक पुरस्कार के साथ आयोजन करने का निश्चय किया। समापन दिवस पर दर्शकों का जमावड़ा बहुत अधिक रहा जिन्हें आयोजन समिति की ओर से आभार प्रकट किया गया।बेस्ट कॉमेंटेटर का पुरस्कार ऋषि प्रधान एवम देव चौहान को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन गुरुजी ऋषि प्रधान एवम देव चौहान द्वारा किया गया।