CG ब्रेकिंग: BSF जवान ने खुद को गोली मार कर कर ली आत्महत्या.... इस कैंप में तैनात था पश्चिम बंगाल का जवान.... फैली सनसनी.....

BSF jawan commits suicide shot himself West Bengal jawan posted chhattisgarh

CG ब्रेकिंग: BSF जवान ने खुद को गोली मार कर कर ली आत्महत्या.... इस कैंप में तैनात था पश्चिम बंगाल का जवान.... फैली सनसनी.....
CG ब्रेकिंग: BSF जवान ने खुद को गोली मार कर कर ली आत्महत्या.... इस कैंप में तैनात था पश्चिम बंगाल का जवान.... फैली सनसनी.....

BSF jawan commits suicide, shot himself, West Bengal jawan was posted in chhattisgarh

 

Kanker: कांकेर के कामटेडा कैंप में तैनात पश्चिम बंगाल के BSF जवान ने खुद को गोली मार ली। गुरुवार सुबह BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पश्चिम बंगाल निवासी उज्जवल नंदी BSF की 30वीं बटालियन में पदस्थ था। उसकी ड्यूटी कोयलीबेड़ा के कामटेडा कैंप में लगी थी। सुबह करीब 6 बजे सभी जवान बैरक से बाहर थे। इसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। (BSF jawan commits suicide, shot himself, West Bengal jawan was posted in chhattisgarh)

 

 

जवान भाग कर मौके पर पहुंचे तो उज्जवल नंदी का शव पड़ा था। जवान उज्जवल का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। उज्जवल नंदी ने अपनी सर्विस राइफल से सिर में खुद को गोली मारी थी। इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना अफसरों को दी। वहीं कोयलीबेड़ा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जवान के परिवार से भी संपर्क किया गया है। पुलिस खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास कर रही है। कांकेर SP शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। (BSF jawan commits suicide, shot himself, West Bengal jawan was posted in chhattisgarh)