VIDEO CM भूपेश का पहला बयान : सिंहदेव के इस्तीफे पर बोले मुख्यमंत्री - पत्र नही मिला, मुझे मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी...मंत्री सिंहदेव को किया फोन पर...इस्तीफे को लेकर क्या-कुछ कहा, देखिए VIDEO….
टीएस सिंहदेव के विभाग से इस्तीफा देने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि CM Bhupesh's first statement: Chief Minister said on Singhdev's resignation – letter was not received, I got information through media




CM Bhupesh's first statement: Chief Minister said on Singhdev's resignation – letter was not received, I got information through media
नया भारत डेस्क : टीएस सिंहदेव के विभाग से इस्तीफा देने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, मंत्रियों के साथ तालमेल बिल्कुल अच्छा है, अगर कुछ बातें होगी तो बैठकर उसे सुलझा लेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
देखे विडियो....
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में राष्ट्र सन्त श्री ललितप्रभ सागर जी के चल रहे दिव्य सत्संग प्रवचन माला ’जीने की कला’ में शामिल हुए। श्री बघेल ने राष्ट्र संत श्री ललितप्रभ सागर जी महाराज का प्रवचन सुना तथा उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सकल जैन समाज, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट एवं दिव्य चातुर्मास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुनि श्री शांतिप्रिय सागर जी, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोकचंद बरड़िया, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विजय कांकरिया सहित के अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ’हैप्पी थाट्स’ कैलेण्डर का विमोचन भी किया।(CM Bhupesh's first statement: Chief Minister said on Singhdev's resignation – letter was not received, I got information through media)
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा में राष्ट्र संतों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्र संत श्री ललितप्रभ सागर जी ने अपने प्रवचन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। हम सभी उनके अनेक प्रवचन पुस्तकों, कैसेट और अन्य माध्यम से सुनते रहते हैं परन्तु आज पहली बार प्रत्यक्ष रूप से उनका सत्संग सुनने का अवसर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ललितप्रभ सागर जी ने अपने प्रवचन में इतनी सुंदर बात कही कि क्रोध में कैसे नियंत्रण रखना है, जीवन में किस प्रकार सकारात्मकता बनाये रखना है। इन सब बातों को अपने जीवन में उतारेंगे, विचारों में असमानता का सम्मान करना सीखेंगे तो निश्चित रूप से हम सब का भला होगा। इससे व्यक्ति का, परिवार का, समाज का और पूरे देश का भला होगा।(CM Bhupesh's first statement: Chief Minister said on Singhdev's resignation – letter was not received, I got information through media)