CG शिक्षक ट्रांसफर BREAKING: DEO को आदेश जारी.... स्वामी आत्मानंद स्कूल में पदस्थ शिक्षकों का इंटर स्कूल ट्रांसफर नहीं होगा....
Chhattisgarh no inter-school transfer teachers posted Swami Atmanand School




There will be no inter-school transfer of teachers posted Swami Atmanand School
रायपुर 28 अप्रैल 2022। स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा, प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों का अन्तरविद्यालयीन स्थानांतरण नहीं होगा। प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में संविदा, प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों का अन्तरविद्यालयीन स्थानांतरण नहीं होगा। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। (There will be no inter-school transfer of teachers posted on contract, deputation in Swami Atmanand School)
उल्लेखनीय है कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय (Director Public Instruction Directorate) के संज्ञान में आया है कि कुछ जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers) द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand English Medium School) में संविदा, प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों (teachers posted on contract, deputation) का अन्तरविद्यालयीन स्थानांतरण (inter school transfer) किया जा रहा है, जो कि नियम विरूद्ध है।
जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers) को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) के लिए पृथक-पृथक समितियां गठित हैं, अतः एक स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण उचित नहीं है। अतः इन स्कूलों में संविदा, प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों का अन्तरविद्यालयीन स्थानांतरण किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए।