CG Head Master Suspended : प्रधान अध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्‍टर के निरीक्षण के दौरान गायब थे गुरुजी, डीईओ ने जारी किया आदेश....

कलेक्‍टर के निरीक्षण के दौरान स्‍कूल से गायब हेड मास्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामला दुर्ग जिला का है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी धमधा ब्लॉक के शासकीय प्राइमरी स्कूल तुमाकला पहुंची थीं।

CG Head Master Suspended : प्रधान अध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्‍टर के निरीक्षण के दौरान गायब थे गुरुजी, डीईओ ने जारी किया आदेश....
CG Head Master Suspended : प्रधान अध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्‍टर के निरीक्षण के दौरान गायब थे गुरुजी, डीईओ ने जारी किया आदेश....

दुर्ग। कलेक्‍टर के निरीक्षण के दौरान स्‍कूल से गायब हेड मास्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामला दुर्ग जिला का है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी धमधा ब्लॉक के शासकीय प्राइमरी स्कूल तुमाकला पहुंची थीं। कलेक्टर ने पहुंचते ही स्कूल के एचएम योगेश्वर कश्यप के बारे में जानकारी ली। पता चला कि एचएम साहब आज स्‍कूल नहीं आए हैं।

इसके बाद एचएम कश्‍यप के छुट्टी के आवेदन की खोज खबर शुरू हुई। पता चला कि एचम ने छुट्टी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। कलेक्‍टर की नाराजगी के बाद दुर्ग के नए डीईओ अरविंद मिश्रा ने के एचएम योगेश्वर कश्यप के सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया।