साहू समाज के लोगों नें वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण  संरक्षण का संदेश

साहू समाज के लोगों नें वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण  संरक्षण का संदेश
साहू समाज के लोगों नें वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण  संरक्षण का संदेश

रायपुर। साहू समाज मौरीखुर्द परिक्षेत्र में कल हरेली महोत्सव  व वृहद  वृक्षरोपण  कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से वृक्ष लगाओं पर्यावरण  बचाओं का नारा को साकार करते हुए लोगों नें बढ़  चढ़कर हिस्सा लिया।

वक्ताओं नें पर्यावरण  को संरक्षित  और  समवर्धीत करने सही वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताया ,साथ जी अपने जन्मदिन दिन पर वर्ष अनुसार वृक्ष लगाने का संकल्प  भी लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश  साहू संघ के प्रदेश  अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी,अध्यक्षता तेलघानी  विकास बोर्ड के अध्यक्ष व साहू समाज़  युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी ,विशिष्ट अतिथि श्री  हलधर साहू जी (महामंत्री प्रदेश साहू संघ),दयाराम साहू जी (महामंत्री प्रदेश साहू संघ),अवनेंद्र साहू जी (अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी),आनंद साहू जी (प्रदेश अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ), श्री मालक राम साहू जी(पूर्व संगठन सचिव प्रदेश साहू संघ), श्री प्रेम साहू जी (प्रदेश महामंत्री युवाप्रकोष्ठ) श्री पवन साहू जी (अध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ), श्री राधेश्याम साहू जी(अध्यक्ष तहसील साहू संघ), श्री उमेश साहू जी(सामाजिक कार्यकर्ता), श्री हिरेंद्र साहू जी(पूर्व जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धमतरी), 
अतिथि श्री देव साहूजी , श्री गोपाल साहू जी,श्रीदेवेश कुमार साहू जी, श्री उमेश कुमार साहू जी ,श्री भूपेंद्र कुमार साहू जी एवं रायपुर संभाग से  कुलदीप साहू,प्रफुल्ल साहू,द्वारिका साहू,मनीष साहू,दिलीप साहू, महेश साहू,रामेश्वर साहू,दिवाकर साहू,सुमित साहू, नीलू साहू,युवराज साहू,राहुल साहू उपस्थित रहे।