मुख्यमंत्री गिरफ्तार ब्रेकिंग : ED की बड़ी कार्रवाई,इस मामले में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार,अब कौन बनेगा दिल्ली का सीएम?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की।




Arvind Kejriwal arrested: आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर शाम ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची। सात बजे से ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल से पूछताछ शुरू किया। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। इस बीच केजरीवाल के आवास के बाहर भारी संख्या में 'आप' के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू कर दी है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। सीएम अपना इस्तीफा नहीं देंगे।
जानिए गिरफ्तारी से पहले क्या कुछ हुआ
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की एक टीम इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंची थी। ईडी की टीम में आला अफसर शामिल थे। इस वजह से केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकले लगाई जाने लगी थी।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका इस वजह से व्यक्त की जा रही थी क्योंकि लोवर कोर्ट के बाद आज हाईकोर्ट ने भी गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है। ऐसे में ईडी के आला अफसरों के उनके निवास पर पहुंचने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला में ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए लगातार बुला रही थी। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद केजरीवाल ईडी के कार्यालय नहीं पहुंचे उल्टे समन को कोर्ट में चुनौती देते रहे थे।