IPL 2022: 20वें ओवर में 'छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी' ने मचाया धमाल.... सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ जड़े लगातार 3 छक्के.... पहली बार बैटिंग करने उतरे और 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए…. उड़ा दिए होश.... जानिए कौन ये.....

cricket star of chhattisgarh Who is Shashank Singh news SunRisers IPL2022

IPL 2022: 20वें ओवर में 'छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी' ने मचाया धमाल.... सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ जड़े लगातार 3 छक्के.... पहली बार बैटिंग करने उतरे और 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए…. उड़ा दिए होश.... जानिए कौन ये.....
IPL 2022: 20वें ओवर में 'छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी' ने मचाया धमाल.... सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ जड़े लगातार 3 छक्के.... पहली बार बैटिंग करने उतरे और 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए…. उड़ा दिए होश.... जानिए कौन ये.....

cricket star of chhattisgarh, Who is Shashank Singh, SunRisers, IPL2022

 

 

Shashank Singh IPL 2022: गुजरात टाइटंस और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में सिक्सर की हैट्रिक लगाकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट स्टार शशांक सिंह ने ऐतिहासिक पारी खेली है. मुंबई में पैदा हुए शशांक सिंह का परिवार मूलरूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई का है. लेकिन शशांक सिंह ने मुंबई में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. 2019 में उन्होंने ओडिशा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने सामने आई. शशांक ने अंतिम ओवर में बेहतरीन फिनिश टच दिया. (Who is Shashank Singh, Shashank Singh IPL 2022, Shashank Singh news, SunRisers, IPL2022)

 

शशांक ने आईपीएल 2022 में अब तक सबसे तेज गेंदबाज फेंकने वाले लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. 30 साल के शशांक ने जहां फर्ग्युसन के खिलाफ तीन छक्के जड़े तो वहीं, मार्को जैनसन ने भी एक छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 20वें ओवर में 25 रन बटोरे. शशांक ने छह गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट स्टार शशांक सिंह का बल्ला आईपीएल 2022 में चल चुका है. (Who is Shashank Singh, Shashank Singh IPL 2022, Shashank Singh news, SunRisers, IPL2022)

 

 

 

मैच में बैक टू बैक 3 सिक्सर लगाने के बाद हरभजन सिंह भी शशांक सिंह के फैन हो गए. उन्होंने खुले दिल से कहा कि भाई मान गए शशांक सिंह ने यह साबित किया है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.उन्होंने इतने वक्त तक जो मेहनत की आखिरकार उन्हें फल मिला है, और इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं तो इनका फैन हो गया हूं. क्रीज पर लगातार एक के बाद एक तीन छक्के जड़ने के बाद जब शशांक ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वहां सनराइजर्स टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने उन्हें गले से लगा लिया और आतिशी पारी के लिए बधाई दी. एक वक्त में छत्तीसगढ़ की रणजी टीम को कोच कर चुके मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री बॉक्स से शशांक सिंह की तारीफ करते रहे. (Who is Shashank Singh, Shashank Singh IPL 2022, Shashank Singh news, SunRisers, IPL2022)