CG - रामराज VS स्ट्राईक के बीच हुआ रोमांचक मैच, रामराज रहा विजयी...




रामराज VS स्ट्राईक के बीच हुआ रोमांचक मैच, रामराज रहा विजयी
● भाजपा जिलाध्यक्ष के मातृ शोक पर मैदान में दी गयी श्रद्धांजलि
जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मोदी कप 2024 के तहत रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है।
गुरुवार को भाजपा बस्तर जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी के माता स्व: कनक लता मंडावी के निधन पर मैदान में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित मोदी क्रिकेट कमेटी व खिलाड़ियों के द्वारा किया गया। साथ ही पहला मैच कमेटी ने निर्णय लेते हुए उसे रद्द कर दिया।
दूसरा मैच काफी हाई वोल्टेज का रामराज VS स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनें का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करनें उतरी स्ट्राइकर की शुरुआत खराब रही। 10 ओवर में स्ट्राइकर टीम के बल्लेबाज 87 रन पर ऑल आऊट हो गये।
रनों का चेस करने उतरी रामराज की टीम ने 9 ओवर 2 गेन्द में यह टारगेट को पूरा करते हुए 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। रामराज के निखिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मोदी क्रिकेट कमेटी की ओर से यह पुरस्कार निखिल को प्रदान किया गया। बहुत ही रोमांचक व टक्कर के इस मुकाबले को देखने कई हजारो की संख्या में दर्शक भी गांधी मैदान में उपस्थित नजर आये।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, नगरनार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, युवा मोर्चा महामंत्री मनोज पटेल,कोषाध्यक्ष रोहित खत्री,सह कोषाध्यक्ष आनंद झा,शेखर शर्मा,प्रतीक राव, विवेक साहू,अनिमेष चौहान,विनय राजू,योगेश पाणीग्राही, भावेश यदु,पंकज मूर्ति,श्रेयांश मूर्ति,शिवा,चन्दू नागवंशी,सचिन सूर्यवंशी,रोहित प्रजापति,पुशान्त रॉय, कीर्ति पाढ़ी सहित अन्य मौजूद थे।