ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी; जानें कौन होंगे टीम इंडिया के टॉप-15; जानें पूरा शेड्यूल...

ICC World Cup 2023: India will play 18 ODIs before World Cup 2023: 50-over Asia Cup also in Pakistan; Know who will be the top-15 of Team India; Know the full schedule... ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी; जानें कौन होंगे टीम इंडिया के टॉप-15; जानें पूरा शेड्यूल...

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी; जानें कौन होंगे टीम इंडिया के टॉप-15; जानें पूरा शेड्यूल...
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी; जानें कौन होंगे टीम इंडिया के टॉप-15; जानें पूरा शेड्यूल...

ICC World Cup 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया 18 वनडे, 9 टी-20 और 8 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान भारत को पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी खेलना है। अक्टूबर-नवंबर 2023 में आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी पूर्ण रूप से भारत करेगा. टीम इंडिया की बात करें तो दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले टीम इंडिया 3-3 मैचों की 6 वनडे सीरीज खेलेगी, यानि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के पहले कुल 18 वनडे मैच खेलने वाली है. (ICC World Cup 2023)

WC 2023 के पहले 18 ODI, 9 T20 और 8 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाला है. इसकी मेजबानी स्वतंत्र एवं पूर्ण रूप से भारत करेगा. इस आयोजन से पहले टीम इंडिया को 18 ODI, 9 T20 और 8 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी खेलना है.

WC 2023 के पहले 18 ODI, 9 T20 और 8 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेला है. टी20 सीरीज टीम इंडिया के नाम रही जबकि वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने कब्ज़ा जमा लिया है. अधिकाँश मैच बारिश में धूल गए. (ICC World Cup 2023)

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा ICC ODI WC 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 प्लेयर्स का स्क्वाड रहेगा, जिनमें 11 प्लेयर्स मैच में खेलेंगे. 2023 का वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा. यानी, 2019 में हुए वर्ल्ड कप की तरह सभी 10 टीमें एक-दूसरे 9 मैच खेलेंगी. फिर टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेंगी. सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल खेलेंगी और फाइनल से विश्व विजेता का फैसला होगा.

वर्ल्ड कप के लिए 10 में से 7 टीमें ICC सुपर लीग पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय हो चुकी हैं. 3 टीमें तय होना बाकी है. (ICC World Cup 2023)

ODI World Cup 2023 Qualifier Team

2023 वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है., जिसमें मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान ऐसी टीमें हैं जो क्वालीफाई कर चुकी हैं.

अब तक जिन टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं किया है वो टीमें हैं वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम, इन टीमों में उम्मीद यही है कि साउथ अफ्रीकी टीम सीधे तौर पर क्वालफाई करने की कोशिश करेगी.

बता दें कि वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान सभी को 24-24 मुकाबले खेलने हैं, अबतक वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान साउथ अफ्रीका ने 16 मैच खेले हैं और उसके पास 59 प्वाइंट्स है. टीम साउथ अफ्रीका को अभी 5 मैच और खेलने हैं. यदि यहां से 5 मैच साउथ अफ्रीका जीतने में सफल रही तो फिर टीम के पास सीधे क्वालीफाई करने का मौका बन सकता है. (ICC World Cup 2023)

ODI WC 2023 में कितने मैच होंगे, कितनी टीमें शामिल होंगी

आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का फॉर्मेट वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह होगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, और 48 मैच खेले जाएंगे. 2 टीमों का चयन विश्व कप सुपर लीग मैचों से किया जाएगा.  (ICC World Cup 2023)