दुर्ग जिले से एक दुखद खबर:स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की हादसे में मौत: नेशनल हाइवे में खड़े ट्रक से टकराई पल्सर...अस्पताल में मौत
पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। स्मृतिनगर भिलाई पुलिस चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई।




Chhattisgarh Road accident sub inspector death
संजू जैन
नयाभारत .लाइव दुर्ग भिलाई: पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। स्मृतिनगर भिलाई पुलिस चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ड्यूटी पूरी कर राजनांदगांव जा रहे थे। तभी सोमनी थाना क्षेत्र के पास ठाकुरटोला टोल प्लाजा में हादसा हो गया। हाइवे में ट्रक खड़ा हुआ था। जिससे युवराज देशमुख की पल्सर जा टकराई।
युवराज देशमुख हेलमेट भी पहने थे लेकिन हादसा इतना जबरदस्त था कि सिर व सीने पर चोटें खूब आई। खून ज्यादा बह गया था। आसपास के लोग तत्काल राजनांदगांव जिला अस्पताल लेकर गए। जहां आधे घंटे बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवे में लगातार ट्रकों का खड़ा रहना अक्सर हादसे की वजह बनी है।
घटना रात 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। रात 12 बजे अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सरल और मिलनसार पुलिस अधिकारी की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। स्मृतिनगर पुलिस चौकी में लगातार वे सक्रिय रूप से बेहतर काम कर रहे थे।