CG- बीमा के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.... रकम तिगुना करने का लालच दे महिला से ऐंठ लिया लाखों.... रिश्तेदारी बताकर महिला को लिया विश्वास में.... आधार कार्ड देकर कहा, 'ये मेरा सबूत है'.... फिर जो हुआ....

accused cheated name of insurance was arrested pretext returning three times money बीमा के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

CG- बीमा के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.... रकम तिगुना करने का लालच दे महिला से ऐंठ लिया लाखों.... रिश्तेदारी बताकर महिला को लिया विश्वास में.... आधार कार्ड देकर कहा, 'ये मेरा सबूत है'.... फिर जो हुआ....

...

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बीमा के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम छडिया निवासी महिला से तीन गुना पैसा वापस करने का झांसा देकर ठगी की गई थी। आरोपी द्वारा रुपए तिगुना होने का लालच देकर महिला से ₹4,92,000 रुपए जमा करवाया गया था। रिश्तेदारी बताकर महिला को विश्वास में लिया था। खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बताते हुए महिला से ठगी की गई थी। पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ग्राम छडिया निवासी महिला ने थाना पलारी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 04 माह पूर्व ग्राम हिरमी निवासी दुष्यंत वर्मा उसके पास आकर रिश्तेदारों मे अपना पहचान बताकर तथा स्वयं को बीमा कंपनी का एजेंट बताते हुए रुपए जमा कर कुछ साल बाद 03 गुना राशि प्रदान किया जाएगा कहने लगा। 


उसने बताया की साथ ही 01 महीने में जमा संबंधी दस्तावेज प्रदान कर दिया जाएगा। कहते हुए उससे ₹4,92,000 जमा करवा लिया। एक महीना पश्चात महिला द्वारा संपर्क करने पर आरोपी दुष्यंत वर्मा बहाना मारता रहा तथा महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। महिला को स्वयं के ठगे जाने का एहसास होने पर एवं रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 102/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेई के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद सिंह थाना प्रभारी पलारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुष्यंत वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम हिरमी थाना सुहेला को दिनांक 03.03.2022 को रिपोर्ट दर्ज होते ही 04 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। बलौदाबाजार पुलिस आमजनों से अपील करती है कि अपनी जमा पूंजी लालच में आकर ऐसे किसी भी व्यक्ति के पास जमा ना करें तथा स्वयं को तथा अपने जान-पहचान वालों को भी ठगी का शिकार होने से बचाएं।