CG:बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने गिधवा पक्षी विहार के पास मिली जली हुई लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, कुख्यात शराब तस्कर निकले कातिल ..बेमेतरा पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता

CG:बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने गिधवा पक्षी विहार के पास

CG:बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने गिधवा पक्षी विहार के पास मिली जली हुई लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, कुख्यात शराब तस्कर निकले कातिल ..बेमेतरा पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता

......
संजू जैन:7000885784
 बेमेतरा:दिनांक 28/02/2022 को जरिये मोबाईल फोन से ग्राम पंचायत गिधवा के सरपंच केशव साहू द्वारा सूचना दी गई कि गांव के पक्षी विहार बांध के सामने संतोष यादव के खेत के मेढ नहर नाली के पुलिया के पास बुंदेली रोड किनारे एक अज्ञात पुरूष की जली हुई लाश पडी हुई है। कि सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम गिधवा पक्षी विहार बांध के सामने पहूंचा जहां बुंदेली जाने के रोड किनारे संतोष यादव के खेत के मेढ नहर पार पुलिया के पास मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पैरावट मे पूरी तरह जला हुआ पडा था मौके पर शव के आस पास पैरे की राख फैली हुई थी कि सूचनाकर्ता भरत सिंह चौहान ग्राम कोटवार गिधवा द्वारा मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया घटना स्थल निरीक्षण के दौरान घटना स्थल के पास पुलिया के नीचे एक चप्पल एवं घटना स्थल के पास मृतक के जले हुये कपडे का तुकडा मिला कि इसी दौरान अज्ञात मृतक की परिजनो की पता साजी हेतु आस पास के सरहदी थानो से संपर्क कर गुम इंसान की जानकारी प्राप्त की जा रही थी इसी दौरान विश्वस्थ सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम खरसोला का रंजीत कुमार बर्मन नामक एक युवक दिनांक 26/02/2022 से अपने घर से लापता है कि सूचना मिलने पर उसके पिता सुखनंदन प्रसाद बर्मन को जरिये मोबाईल अज्ञात शव जली हुई अवस्था मे मिलने के बारे मे जानकारी देकर मौके मे पहचान करने उपस्थित होने कहा गया जो कुछ समय बाद अपने परिजनो के साथ मौके पर उपस्थित आये तथा शव को देखकर एवं घटना स्थल के पास मिले चप्पल एवं मृतक के लोवर का अध जला तुकडा एवं शव के दाहिने हाथ मे पहने स्टील के कडे को देखकर अज्ञात मृतक को अपना छोटा लडका रंजीत कुमार बर्मन उम्र 17 साल 10 माह निवासी खरसोला थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना पहचान किया। जिसका शव पहचान पंचनामा मौके पर तैयार किया गया तथा शव पंचनामा की कार्यवाही की गई। शव निरीक्षण पर पाया गया कि अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक रंजीत कुमार बर्मन की रस्सी से गला दबाकर पैरावट मे आग से जलाकर हत्या की गई है कि मौके पर प्रार्थी सुखनंद प्रसाद बर्मन पिता बुधारीराम बर्मन उम्र 48 साल साकिन खरसोला थाना सरगांव जिला मुंगेली कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 101/2022 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।Bemetra news

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन एवं थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मुआयना करने पर मृतक की रस्सी से गला दबाकर पैरावट मे आग से जलाकर हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दे रहा था  तथा यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया गया है। Bemetra news

मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी नांदघाट विपिन रंगारी, थाना स्टाफ एवं साइबर सेल व उनके टीम को अज्ञात हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया। Bemetra news

हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं ग्राम खरसोला में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। Bemetra news

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार, दोस्तो आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना। Bemetra news

पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर प्रार्थी एवं मृतक के परिजन गवाहो का कथन पर पता चला की इसका लड़का मृतक रंजीत वर्मन पडोस के गांव बावली के गोविंद कौशिक की लड़की के साथ दोनो एक दूसरे से मोबाईल फोन मे बात करते थे एक माह पूर्व इसके लड़का रंजीत बर्मन अपने परिजनो को बताया था कि लड़की के पिता गोविंद कौशिक द्वारा तुम सतनामी हो छोटी जाति के हो तुम मेरी लड़की का पीछा छोड़ दे नही तो तुम्हे खत्म कर दूंगा कहकर धमकी देना बताया था । गोविंद कौशिक एक आदतन अपराध किस्म का व्यक्ति है, मुझे संदेह है कि गोविंद कौशिक द्वारा रंजीश वश मेरे लड़का रंजीत कुमार बर्मन का हत्या किया होगा संदेह व्यक्त करने पर गोविंद कौशिक का पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 04/03/2022 को विस्वस्थ सुत्रो से सूचना मिला कि गोविंद कौशिक अपने सकुनत पर है जिसे पूछताछ करने हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम बावली गया गोविंद कौशिक अपने सकुनत पर मिला संदेही गोविंद कौशिक को विश्वास में लेकर वैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ किए जाने पर अपना जुर्म करना स्वीकार कियाBemetra news

इसकी लड़की रजीत बर्मन से फोन से बाते करती थी जिसे वह सुन लिया था तब करीब एक माह पूर्व रंजीत बर्मन को समझाया था कि तु सतनामी है छोटी जात का है मेरी लड़की का पीछा छोड़ दे नहीं तो तुझे खतम कर दुगा।Bemetra news

दिनांक 26.02.2022 को वह अपने इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एचए 9200 में भागवत कार्यक्रम में शामिल होने अपने पत्नि एवं भाभी तथा माता जी को साथ लेकर ग्राम पिपरलोड़ गया जहां अपने पत्नि, भाभी माता जी को छोड़ कर कुछ देर रुकने के बाद करीबन 12 से 12.30 बजे वह अपने उक्त वाहन से वापस अपने घर ग्राम बावली अपने घर के पास पहुंचा घर पहुंचने से पहले कुछ दूरी से वह देखा रंजित बर्मन अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 22 एसी 4851 को रोड किनारे खड़ा कर इसके घर के बाड़ी में लगे जाली तार को फाद कर अंदर गया तब वह अपने उक्त कार को रोड़ पर ही खड़ा कर उसे पकड़ने के लिए अपने बाड़ी में गया तो वह लड़का मुझसे छिपते हुए बाड़ी में रखे पैरा के पास जाकर छुप रहा था जिसे वह पिछे से जाकर पकड़ लिया जिसे वह बोला तुम्हे समझाया था कि तुम मेरी लड़की का पीछा छोड़ दो फिर भी तु नहीं सुधरा आज तेरे को जान से खतम कर दुगा कह कर रजीत को अपने हाथ मुक्का से मारपीट किया और पैरावट के कुछ दूर पर पड़ी नारियल की रस्सी से रंजीत के दोनों हाथ को पीछे से बांध दिया उसके बाद रजित को खिचते हुए पैरावट के बगल में बने शौचालय के अंदर ले गया और रंजीत को जमीन में छाती के बल लेटा कर उसके पीठ के उपर चड़ गया और नरियल रस्सी को रजीत के छिपाने के नियत से वहा से ले जाकर घुटेली बांध के पास मेला स्थल जाने के रोड में ढलान के पास रोड किनारे मोटर सायकल को खड़ा किया और मोटर सायकल कि चाबी को पास ही के डबरी में फेंक दिया उसके बाद में अपने चचेरे भाई को फोन कर घुटेली बाध के पास मोटर सायकल लेकर बुलाया उसके कुछ देर बाद इसका भाई देवप्रसाद कौशिक वहा आगया, जहा वह उसे घटना के संबंध में बताया तथा रजीत बर्मन के मोटर सायकल को वही छोड़ कर दोनो भाई मोटर सायकल से वापस घर आ गये उसके बाद हम दोनों रंजीत बर्मन के लाश को अंधेरा होने पर ठिकाना लगाने के लिए योजना बनाये उसके बाद देवप्रसाद कौशिक अपने घर चले गये।  फिर शाम करीबन 06:30 बजे फोन से बात कर देवप्रसाद कौशिक को अपने घर बुलाया उसके बाद दोनो भाई योजना बना कर रात्रि करीबन 11-12 बजे अपनी इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एचए 9200 में रंजीत बर्मन के लाश को रख कर अपने भाई देवप्रसाद कौशिक के साथ पिपरलोड़ पुटपुरा होते हुए गिधवा बाध के पास आना और उसकी लाश को गाड़ी से उतार कर रोड़ के किनारे रखे धान पैरावट में रख दिया रंजीत की लाश को कोई पहचान न पाये उसकी पहचान नष्ट करने के उद्देश्य से इनोवा कार की डीजल टंकी से प्लास्टीक कि पाईप डाल कर पाँच लीटर के प्लास्टीक के डब्बे में डीजल निकाला और रजित की लाश पर डीजल को छिड़क कर अपने लाईटर से आग लगा दिया रंजीत के गले में एक मेटल बजारू चैन थी चैन से रंजीत की पहचान होने का खतरा था इस लिए उसकी चैन को शव के जलाने से पहले निकाल कर मेरी इनोवा कार के पीछे की डिक्की में छुपा कर रखा दिया उसके बाद रंजीत बर्मन के चप्पल को शव के पास पुलिया के नीचे फेक दिया । उसके बाद वह दोनो भाई इनोवा कार से अपने घर के लिए निकले रास्ते में बुदेली खार के तलाब के पचरी में रजीत बर्मन के पर्स और मोबाईल को रख कर उसके ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा कर नष्ट कर दिये तथा वही देवप्रसाद कौशिक डीजल का खाली डिब्बा और पाईप को तलाब के पास झाड़ीयो में लेजाकर फेक दिया है उसके बाद वह दोनों अपने गांव घर बावली गये । 

आरोपी गोविंद कौशिक के निशादेही पर ग्राम बुंदेली के तालाब के पचरी में मृतक के मोबाईल फोन एवं पर्स के जले अवशेष को एवं आरोपी के घर आंगन से घटना में प्रयुक्त एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एच ए 9200 को तथा शव व पर्स, मोबाईल को जलाने के लिये उपयोग में लाये गये लाईटर को आरोपी गोविंद के पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया किया। तथा आरोपी देवप्रसाद कौशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया घटना में उपयोग किये गये डिजल डिब्बा एवं डिजल निकालने का पाईप को बुंदेली खार से देवप्रसाद कौशिक के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के वजह सबूत में जप्त किया गया । प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी गई है । 

आरोपीगणों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपीगणो 1. गोविंद कौशिक पिता रामकुमार कौशिक उम्र 45 साल 2. देव प्रसाद कौशिक ऊर्फ देवी पिता नरेन्द्र कौशिक उम्र 39 साल साकिन बावली थाना सरगांव जिला मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.03.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।  

आरोपी गोविंद कौशिक पिता रामकुमार कौशिक साकिन बावली थाना सरगांव जिला मुंगेली का अपराधिक रिकार्ड 1129/2000 धारा 107 , 116 ( 3 ) जा . पी . 2.103 / 2003 धारा 107 , 116 ( 3 ) जा.पो. 340/2005 धारा 107 , 116 ( 3 ) जा .. 4 अपराधमांक 16/2005 धारा 302 , 201 , 426 , 120 बी , 34 भादवि 5 इमांक 582/2008 धारा 107 116 ( 3 ) 6144/2009 धारा 107 , 116 ( 3 ) 7193/2009 धारा 147,148,149 , 341 , 294 , 506,323,395,397 भादवि 706/2009 पारा 107 , 116 ( 3 ) जा .. 910/2010 धारा 107 , 116 ( 3 ) जा.की. 10 कमांक 107/2010 पारा 107,116 ( 3 ) [ 11 ] इस्तगाजा क्रमांक 155/2011 धारा 107,116 ( 3 ) जा.पो. 12 अपराधमांक 63/2015 धारा 294 506 323 भाव एसटी / एसी एक्ट 3,4,5 13 अपराध क्रमांक 181/2015 धारा 34 ( 2 ) ए 14 अपराध क्रमांक 382/2018 पारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट आरोपी देवप्रसाद कौशिक उर्फ देवी पिता नरेन्द्र कौशिक साकिन बावली थाना सरगांव जिला मुंगेली का अपराधिक रिकार्ड 1अपराध क्रमांक 119/2004 धारा 34 ( 1 ) अवकारी एक्ट 2 अपराधमांक 18/2005 धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट 3 इस्तगासा मांक [ 06/2005 धारा 151/107 , 116 ( 3 ) जा . फो . 4 अपराध क्रमांक 116/2005 धारा 34 , 36 आबकारी एक्ट 5 अपराध 83/2006 धारा 36 आबकारी एक्ट 6 अपराध क्रमांक 101/2006 धारा 393 34 भादवि 7132/2006 धारा 107 , 116 ( 3 ) 6145/2009 धारा 107 , 116 ( 3 ) जा . पी . 9 इस्तगाजा कमांक 155/2011 पारा 107 , 116 ( 3 ) जा . फो . जा . पी . 10 अपराध क्रमांक 63/2015 धारा 294506 323 भादवि एससी / एसटी एक्ट 3.4.5 11 अपराध क्रमांक 399/2015 धारा 34 ( 2 ) भादवि

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी, सउनि कमलेश पाल प्रधान आरक्षक मोहित चेलक सायबर सेल, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, गोपाल ध्रुव, अश्वनी ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, जसवंत जांगडे, विजय शुक्ला, आरक्षक योगेश यादव, अकाश सिंह, संजय साहू, प्रताप यादव, हीरा लाल साहू, चेतन वैष्णव, रूपेन्द्र वर्मा, लोकेश सिंह, पंचराम घोरबेधे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही