श्रेष्ठ बस्तर निर्माण का संकल्प लिए जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता की समस्याओं जनमुद्दों को लेकर 28 फरवरी को करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव




श्रेष्ठ बस्तर निर्माण का संकल्प लिए जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता की समस्याओं जनमुद्दों को लेकर 28 फरवरी को करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव
जगदलपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रेसवार्ता लेकर कहा है/जानकारी दी गई कि -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर के समस्त एवं सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार जुटी हुई है ।
इसके लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बस्तर वासियों तक वह लगातार जाती रही है उनसे विभिन्न स्तर पर जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को आवश्यकताओं को सुविधा एवं असुविधा को विकास संदर्भ में जानने ,समझने की हर कोशिश के साथ उन्हें एकत्रित करती रही है, इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों के अलग -अलग वार्डों का सघन दौरा भी हमारे पार्टी एवं मुक्तिमोर्चा के द्वारा किया गया है और इस तरह से बस्तर के विकास संदर्भ में आवश्यक अपने समस्त जन मुद्दों को लेकर मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस जे एवं मुक्ति मोर्चा जनता को साथ लेकर जनता के मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा ऊर्जा के धनी अमित जोगी एवं नवनीत चांद के नेतृत्व में 28 फरवरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रही है।
नवनीत जारी विज्ञप्ति में इसे लेकर कहा है कि जनता इस बार घर से निकलेगी और अपने विधायकों सवाल खुद ही करेगी जन मुद्दों को लेकर हम लगातार कोशिश कर रहे हैं अपनी भूमिका निभा रहे हैं और इसे लेकर श्रेष्ठ बस्तर निर्माण से कम पर समझौता नहीं कर सकते।
जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने आम जनता ,ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे जगदलपुर साथ दंतेश्वरी मंदिर के सामने टाउन क्लब में पहुंचे ताकि हम अपनी बात मजबूती से जिम्मेदारों तक जनप्रतिनिधियों,प्रशासन और शासन तक पहुंचा सके, आप लोग भी घर से बाहर निकल कर हमारे साथ आएं और हमें अपना हौसला दे ।
जिन मुद्दों को लेकर 28 फरवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जा किया जा रहा है वह मुख्य रूप से निम्न है :-
बस्तर जिले के सभी ग्रामीण ब्लॉक ,नगरीयनिकाय क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर सभी तरह के पेंशन राशन कार्ड प्रकरण निराकरण करने ,गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राहियों को बस्तर वासियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाने ,छोटे झाड़ -बड़े झाड़ जंगल मद में दर्ज भूमि में वर्षों से काबिज लोगों को क्षेत्रीय विधायक की घोषणा पत्र के अनुसार पट्टा जारी करने ,नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को 100% आरक्षण, विशेष उद्योग नीति के निर्माण एवं बस्तर में संग्रहित धान को बस्तर के मिल एवं मजदूरों के अधिकार के संरक्षण तहत मिलिन्द किए जाने की मांग ,बाहरी मिलर्स के माध्यम से धान उठाओ जाने पर प्रतिबंध की मांग, नगरनार जगदलपुर विकास प्राधिकरण गठन किए जाने एवं डीएमएफ सीएसआर जैसे राशि प्राधिकरण के माध्यम से खर्च किए जाने, नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों की भूमि जो की कृषि मद नगरीय क्षेत्र में शामिल होने से पूर्व दर्ज है उसे नजूल सीट में परिवर्तन किए जाने एवं 7 वर्ष से रह रहे किराए के मकान में हितग्राहियों को मोर आश मोर आवास योजना के अंतर्गत आवास दिए जाने ,सभी सरकारी पदों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने ,एकल बत्ती कनेक्शन के नाम पर गरीबों को कई महीनों का एकमुश्त बिल भुगतान करने की अनिवार्यता एवं बिजली कनेक्शन काटने पर प्रतिबंध लगना चाहिए जैसे मांग, अत्यधिक बिजली बिल की जांच की मांग, वार्ड कमेटी का गठन के साथ वार्ड का विकास आयुष्मान कार्ड एवं अन्य कार्ड को बस्तर में लगे हुए अन्य राज्यों में संचालन की अनुमति ,शासकीय निधि 15 में वित्त एवं अन्य से कार्य योजना स्वीकृत की मांग, महत्वपूर्ण पेयजल योजना स्वीकृति के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को बढ़ाने शिक्षकों की भर्ती ,आत्मानंद स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम से स्कूलों का संचालन एनएमडीसी से करवाने की मांग ,अस्पतालों में सभी तरह के उपकरणों के साथ रिक्त पदों की भर्ती , सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को एनएमडीसी स्टील प्लांट के माध्यम से अथवा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग एम्स के माध्यम से संचालन करने की मांग, किसानों को डबल खेती करने प्रोत्साहन के लिए योजना, जगदलपुर शहर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था पिंक टॉयलेट , अमृत जल योजना के अंतर्गत गुणवत्ता भी निर्माण कार्य की जांच सभी खेल मैदानों की गुणवत्ता की जांच रखरखाव एवं संरक्षण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के अधीन किए जाने की मांग ,बस्तर जिले के ग्रामीण एवं निकाय क्षेत्रों में भूमि बंदोबस्त के नाम पर किए गए अवैधानिक राजस्व कार्यो की जांच ,जगदलपुर को बसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय जगतु महारा की मूर्ति स्थापना करने की मांग एवं धरमु महारा के नाम पर स्थापित धर्मपुरा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु धरमपुरा विकास समिति का गठन ,बस्तर जिले के अंतर्गत जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत उप तहसील कार्यालय नानगुर में वन ग्रामों को विकास शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने आवासीय केशन अप सिटी एनएमडीसी से निर्माण किए जाने की मांग ,बस्तर के ग्रामीण इलाकों के अंतर्गत मोबाइल नेटवर्क से वंचित ग्राम पंचायतों को समग्र विकास हेतु इस कार्य योजना से तैयार किए जाने की मांग ,स्वरोजगार से संबंधित महापौर गुमटी योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को गुमटी प्रदान करने की मांग, जगदलपुर शहर में अवस्थित नालियों के निर्माण के चलते शहर में फेल ड्रेनेज व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु तकनीकी विभागों के आपसी समन्वय स्थापित कर योजना बनाए जाने की मांग ,सभी ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास हेतु फूड प्रोसेसिंग प्लांट मक्का प्रोसेसिंग प्लांट कोल्ड स्टोरेज स्थापना की मांग ,बस्तर को उपराजधानी बनाने की मांग बस्तर संभाग के उपन्याय धानी के रूप में विकसित करने हेतु उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित करने की मांग एवं बस्तर संभाग में ग्राम पंचायत में सेवा दे रहे सरकारी सरकारी कर्मचारी जैसे सचिव रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन एन एम ,रसोईया एवं अतिथि शिक्षकों को पांचवी अनुसूची के अंतर्गत संवैधानिक अधिकारों के तहत नियमित करने की मांग बस्तर के सबसे पिछड़े अबूझमाड़ में निवासरत आदिवासी वर्ग की विशेष पिछड़ी जनजातियों हेतु बस्तर की मेडिकल कॉलेजों में 5 सीट आरक्षित किए जाने की मांग है।
इस दौरान वस्त्र अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में संतोष सिंह माही सोनी ओम मरकाम धन सिंह बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।