CG- 2 भालुओं में झड़प VIDEO: 2 भालू घर के आंगन में ही घुस गए.... घर के अंदर घुसकर लड़ने लगे 2 भालू.... आधे घंटे बाद दीवार फांदकर दूसरे घर में घुसा भालू.... फिर जो हुआ.... दहशत में आए लोग.... देखें VIDEO......

2 bears entered the courtyard of the house started fighting Video viral in social media 2 भालुओं में झड़प 2 भालू घर के आंगन में ही घुस गए

CG- 2 भालुओं में झड़प VIDEO: 2 भालू घर के आंगन में ही घुस गए.... घर के अंदर घुसकर लड़ने लगे 2 भालू.... आधे घंटे बाद दीवार फांदकर दूसरे घर में घुसा भालू.... फिर जो हुआ.... दहशत में आए लोग.... देखें VIDEO......

...

कांकेर 05 मार्च 2022। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। कांकेर शहर के कुछ इलाकों में भालू का आना तो आम बात है। 2 भालू घर के आंगन में ही घुस गए। दोनों अचानक अंदर आए और लड़ने लगे। दोनों भालू काफी देर तक घर के आंगन में ही लड़ते रहे। लोगों के काफी चिल्लाने के बाद उनमें से एक बाहर निकलने के लिए दीवार पर चढ़ गया। फिर अचानक दीवार से उतरकर वापस उस घर के पीछे वाले घर में चल गया। यह देख घर वाले दहशत में आ गए।

 

परिवार के लोग डर गए और अपने आप को दरवाजे के अंदर कैद कर लिया। घर में घुसकर भालुओं के आपस में झगड़े के मामले कम ही देखने को मिलते हैं। शहर के शिव नगर वार्ड में सुबह लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे, तभी 2 भालू् गली में पहुंचे। इसके बाद एक घर के अंदर जाकर आंगन तक पहुंच गए। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही दोनों आपस में झगड़ा करने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ये देखकर लोगों ने उन्हें भगाने का प्रयास किया। 

 

मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। आस-पास के लोगोंं ने बताया कि दोनों करीब आधे घंटे से घर के अंदर लड़ रहे थे। अचानक उनमें से एक बाहर भी आ गया तो दीवार फांदकर बाहर जाने का प्रयास करने लगा। फिर पता नहीं क्या हुआ कि वह वापस लौटा और उसी घर के पीछ वाले घर में घुस गया। इसके बाद वहां कुछ देर रहने के बाद गली में आ गया। इतने में दूसरा भालू भी वहां पर पहुंचा। बाद में दोनों सड़क के रास्ते से ही भागते-भागते जंगल की ओर चले गए।

देखें वीडियो