CG- चलती कार में हुक्का बार: चलती कार में युवती के साथ ऐसा काम कर रहे थे रईसजादे.... पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जप्त किए हुक्का और बियर.... चेकपोस्ट पर जांच में पकड़ाए नशे के सौदागर......
hookah bar in moving car The nobles were doing such a thing with a girl in a moving car




...
बेमेतरा। रईसजादों ने कार को क्लब बना दिया और कार में हुक्के का दम लगाने लगे। रईसजादों को पुलिस ने एक युवती के साथ रंंगे हाथों दबोचा है। चलती कार में चल रहे हुक्का बार के मामले में बेमेतरा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 हुक्का पोर्ट समेत, 20 फ्लेवर व एक 300 ग्राम का फ्लेवर बॉक्स भी जब्त किया है। 3 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। हुक्का पोर्ट 05 नग, 01 पैकेट प्लास्टिक पाईप, हर्बल फ्लेवर 20 नग, फ्लेवर बाक्स 01 नग वजन 300 ग्राम, वाहन फोर्ड एंडेवर सफेद रंग की कीमती करीब 10 लाख रूपये जप्त किया गया एवं 08 नग हेनीकेन ओरिजनल बीयर (4,000ml) एवं हेक्टर कार कीमती करीब 12 लाख रूपये जप्त कर बेमेतरा पुलिस ने कार्यवाही की।
जिले के कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी रामकुमार बर्मन एवं प्रशिक्षु आई.पी.एस. पूजा कुमार, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ के साथ चेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन फोर्ड एंडेवर सफेद रंग की क्रमांक सीजी 04 एलएल 3377 को रोककर चेक करने पर पाया गया आरोपी नलेन लुनिया द्वारा अपने वाहन में लडके को हुक्का पानी की सुविधा उपलब्ध कराकर हुक्का पीलाते मिला।
जिसके फ्लेवर में तम्बाकु का नशा युक्त पदार्थ पाया गया जो कि आरोपी का कृत्य धारा- 4/21 सिगरेट व तम्बाकू का उत्पाद प्रतिषेध व व्यापार वाणिज्य उत्पादन विनियम अधि. 2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है जिस पर आरोपियो 01.नलिन लुनिया पिता विमल कुमार लुनिया उम्र 33 वर्ष साकिन चौबे कालोनी म.नं. 16 थाना सरस्वती नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)। 02.हीरक बारमेडा पिता प्रकाष बारमेडा उम्र 29 वर्ष साकिन आजाद चौक ब्राम्हणपारा रायपुर 03. विक्रम राज कोरी पिता मनमोहन उम्र 28 वर्ष साकिन सुंदरनगर रायपुर के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का इस्तगासा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त आरोपियो के कब्जे से 1. हुक्का पोर्ट 05 नग जिसमें कांच की जार एवं काला, नीला, सफेद रंग की प्लास्टिक की पाईप लगा है। 2. 01 पैकेट प्लास्टिक पाईप गुलाबी, पीला, सफेद काला रंग, 3. हर्बल प्लेवर 20 नग जिसमें तम्बाकु जैसा गंध आ रही है। 4. फ्लेवर बाक्स 01 नग जिसमें तम्बाकू जैसा गंध आ रही है। वजन 300 ग्राम। 5. वाहन फोर्ड एंडेवर सफेद रंग की क्रमांक सीजी 04 एलएल 3377 कीमती करीब 10 लाख रूपये को जप्त किया गया है।
साथ ही पृथक से आरोपी 01.नलिन लुनिया पिता विमल कुमार लुनिया उम्र 33 वर्ष साकिन चौबे कालोनी म.नं. 16 थाना सरस्वती नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)। 02.हीरक बारमेडा पिता प्रकाष बारमेडा उम्र 29 वर्ष साकिन आजाद चौक ब्राम्हणपारा रायपुर 03.विक्रम राज कोरी पिता मनमोहन उम्र 28 वर्ष साकिन सुंदरनगर रायपुर। 4. अहमद मिरान रजा पिता जकी अहमद रजा उम्र 28 साल साकिन एवरमीन चौक रायपुर 5. शुभम घुडे पिता दीपक घुडे उम्र 26 साल साकिन कैलाशपुरी रायपुर 6. आकाश चंद्राकर पिता जागेश्वर चंद्राकर उम्र 24 साल साकिन आदर्श नगर 7. अमर यादव पिता लाला यादव उम्र 30 साल साकिन बैरंग बाजार के पीछे रायपुर के विरूद्ध 151 जाफौ के तहत एवं आरोपिया 28 वर्ष युवती मुंबई महाराष्ट्र के विरूद्ध 109 जाफौ के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
साथ ही चेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 11.02.2022 को जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि हेक्टर कार क्रमांक CG 04 MW 7722 में अवैध रूप से बीयर रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर बेमेतरा की ओर से आ रहा है सूचना पर चेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में हेक्टर कार क्रमांक CG 04 MW 7722 के चालक को पकडा गया। आरोपी नवदीप सिंह पिता हरदयाल सिंह उम्र 34 साल साकिन रविनगर थाना सिविल लाईन रायपुर जिला रायपुर के कब्जे से एक ब्राउन कलर के कार्टुन में 08 नग हेनीकेन ओरिजनल बीयर (4,000ml) कीमती 13,60/- रूपये एवं हेक्टर कार क्रमांक CG 04 MW 7722 कीमती करीब 12 लाख रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।