युवक के ऊपर से धड़धड़ाकर निकल गई मालगाड़ी VIDEO: शराबी के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी.... देखकर दंग रह गए लोग.... खरोंच तक नहीं आई.... देखें VIDEO कैसे बची उसकी जान......
Entire goods train passed over the drunkard The man didn even get scratched




...
डेस्क। राजस्थान में युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और युवक को खरोंच तक नहीं आई। गंगापुर सिटी में करौली और हिंडौन फाटक के बीच दिल्ली मुंबई मेन लाइन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की खबर लोगों को मिली थी। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उसे देखकर दंग रह गए। वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजरती हुई दिख रही है। रेल पटरी पर पड़े हुए युवक का नाम डालचंद महावर है जिसकी उम्र 27 साल है।
पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और वह युवक को चुपचाप दोनों पटरियों के बीच पड़े रहने की सलाह देते नजर आए। मालगाड़ी गुजर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को उठाकर खुद की बाइक से गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। गंगापुर शहर की नसिया कॉलोनी का रहने वाला है और आदतन शराब का आदी है।
युवक शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इस दौरान नशे में होने के कारण वह रेलवे लाइन की दो पटरियों के बीच फंस गया। सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर ट्रैक पर ही रह गया। इस बीच एक मालगाड़ी दिल्ली से मुंबई जा रही थी। युवक रेलवे ट्रैक के बीच लेटा हुआ था और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर गुजर गई।
वीडियो को राजीव चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और जब ट्रेन गुजर रही थी तो वहां मौजूद लोग युवक को ट्रैक पर लेटे रहने की सलाह देते नजर आए। मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को उठा लिया और दोपहिया वाहन पर सवार होकर गंगापुर शहर के सरकारी अस्पताल ले गए।