अखिलेश यादव समाजवादी पार्टि को मिल गया है बहाना, "अब EVM व BJP के ऊपर गड़बड़ी करने की लगा रहे हैं आरोप। ये सब न्युज ए्कजिट पोल खोल कर रख दिया हार की पोल।




NBL,. 09/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. यूपी. इलेक्शन 2022 का Rijlat दस मार्च को मतगणना होगी और सभी दलों के नेताओ की किस्मत का पता लग जाएगी कौन अंदर कौन बाहर कौन दल पार्टि बनायेगे अपनी सरकार
लेकीन मतगणना से पहले एक बहाना मिल गयी है, समाजवादी पार्टि व उनके नेताओ को EVM गड़बड़ी व BJP के ऊपर लगा रही है, संगीन आरोप क्योकी ट्रेनिंग देने वाले डमी EVM को ले जाते हुए पकड़ लिया समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकरता के द्वारा लेकिन बौखलाहट तो सभी न्युज चैनल के द्वारा दिखाई जा रही सात मार्च के दिन सभी पांच राज्यो के चुनाव व दलों की क्या स्थित है और किसके पास कितने सीट आ रही है और कौन कितना सीट पा रही है और पार्टी दल सरकार बनाने की स्थित मे दिख रही है और केवल यह एक सर्वे है।
मतदाताओ से लिया हुआ राय होते हैं कौन किस दल पार्टी को वोट दे रही है उनके आधार पर न्युज वाले अपनी मतगणना तैयार करते हैं, जिसको एकजिट पोल कहते है, जो एक अनुमान है कोई रिजलट नही असली रिजलट तो चुनाव आयोग के EVM मे कैद है जो दस मार्च को ओरिजनल पता लगेगी कौन कितना वोट पा रहे हैं, और कौन हार रही है और कौन जीत रही है और कौन पार्टी दल अपनी सरकार बना रही है।
लेकिन आज अखिलेश यादव समाजवादी पार्टि को अपने आप मे भरोसा नहीं है,और लोकतंत्र के भरोसे का हत्या कर रही है, जो EVM मे कैद है जो दस मार्च को पता चलेगी क्या पता बीजेपी की जगह समाजवादी पार्टि की जीत होते हुए दिखाई दे और सरकार बनाते हुए दिखे लेकिन अखिलेश बाबू को तो हार की डर सता रही है, इसलिए तो पढ़े लिखे होकर डमी EVM को निशाने पर लेकर बीजेपी को घेरने व कोसने की तैयारी मे पहले से ही लग गया है, और अपने लोगों को भी बड़ी संख्या में लगा दिया है EVM निगरानी मे और अनाप शनाप बयान दे रहे हैं समाजवादी पार्टि के नेताओ के द्वारा।