प्रशासन पहुंच रही गांव तक, अधिकारियों के समक्ष रखें अपनी मांग और समस्याएं- जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी




सुकमा - विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से प्रशासन ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याएं और मांग सुन रहा है। इसी अनुक्रम में आज ग्राम पंचायत केरलापाल में जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया जिसमें केरलापाल सहित चिकपाल, पोंगाभेज्जी, सिरसट्टी, रामाराम, गोंगला, कोयाबेकुर, गोलाबेकुर, फुलबगड़ी, बड़ेसेट्टी और बोड़को के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में पहंुचे ग्रामीण हेमला पोदिया ने सोलर पम्प स्थापना, कमलेश यादव ने गाय शेड निर्माण, के लिए आवेदन दिया। तो वहीं ग्राम गिरदालपारा के युवाओं ने खेल सामग्री प्रदाय करने हेतु, सहित ग्रामीणों ने बोर खनन, पीएम आवास, भूमि समतलीकरण आदि कार्यों के लिए विभागों को आवेदन दिए। शिविर में कुल 276 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 61 आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती आयती कल्मू, उपाध्यक्ष डमरू नाग, सरपंच कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य गीता यादव, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग, सीईओ जनपद पंचायत श्री नारद कुमार मांझी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेनू सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
छात्राओं को बांटे गए सायकल, कृषकों को ऋण पुस्तिका
शिविर में हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा नवमीं मे अध्ययनरत 14 छात्राओं को सरस्वती स्कूल योजना के तहत सायकल प्रदान की गई। इसके साथ ही 7 कृषकों को ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं और उनके लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जि.पं अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वजह से ऐसे शिविर के आयोजन में बाधा थी, लेकिन अब प्रशासन के सभी अधिकारी आपके गांव तक आकर आप सभी की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक संख्या में आकर जनसमस्या निवारण शिविर में अपनी मांग और समस्याएं रखने के लिए प्रोत्साहित किया।