विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार क्षेत्र में किसानों को उन्नत बीज वितरित किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार क्षेत्र में किसानों को उन्नत बीज वितरित किया

156 किसानों को 40 क्विंटल रवि फसल के उन्नत बीज वितरित किया 65 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार क्षेत्र में 156 किसानों को 40 क्विंटल चना, मटर, मूंगफली,मसूर एवं गेहूं के उन्नत बीज वितरित किया जिससे की 65 हेक्टेयर भूमि में उन्नत कृषि हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों के दर्द को समझते हैं और इसलिए आज छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मूल्य पर कृषि उपज को खरीदा जा रहा है जब पूरे देश में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं हमारी सरकार आज न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी अधिक कीमत पर कृषि उत्पादन को खरीद कर रही है जिससे की हमारे छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी किसानों को उन्नत कृषि बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के माननीय कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के निर्देश पर लगातार उन्नत बीज वितरित किया जा रहा है जिससे की इस क्षेत्र के लोगों को भी अच्छी फसल लेने का मौका मिलेगा और  वे भी उन्नत कृषि को अपनाकर समृद्ध हो सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगरनार क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों समेत ग्रामीण एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।