CG:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के भागीरथ प्रयासों से शिवनाथ नदी में तटबध निर्माण कार्य की मिली प्रशासनिक स्वीकृति




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से राज्य शासन की ओर से सुंदर-सुंदर नदी के तटबंध निर्माण कार्य में 8 करोड़ 69 लाख 12हजार की प्रक्रिया की स्वीकृति प्रदान की गई है विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने निर्वाचन पक्ष से इस कार्य की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयासरत थे इसके लिए विधायक आशीष छाबड़ा ने विभागीय मंत्री के समक्ष कई बार दौड़ लगाई साथी साथ प्रदेश के मुखिया को भी इस कार्य की आवश्यकता से अवगत कराया विधायक आशीष छाबड़ा की बातों से सहमत होते हुए राज्य सरकार ने इस कार्य का प्रशासकीय आदेश जारी किया है इस कार्य के हो जाने से सलाह समिति शिवनाथ नदी में हो रहे जल कटाव को रोका जा सकेगा साथ ही साथ ग्रीष्मकल में पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी ग्राम सालधा के शिवनाथ नदी तटबंध निर्माण कार्य के साथ ही साथ राज्य शासन रायपुर द्वारा चेटुवा बाढ़ नियंत्रण योजना अंतर्गत किरतपुर से चेटूवा के बीच तटबंध निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है जिसके लिए 2 करोड़ 88 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है विधायक आशीष छाबड़ा अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे थे जिसका नतीजा है कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किसानों के पानी की समस्या ना हो साथी साथ नदी किनारे बसे हुए गांव में जल भराव ना हो इसको ध्यान में रखकर उनके द्वारा लगातार नदी किनारे तद्भव निर्माण की मांग की जा रही थी विधायक आशीष छाबड़ा के भागीरथी प्रयासों का ही नतीजा है कि राज्य शासन में दो बड़े महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति में मित्र विधानसभा क्षेत्र को सौगात के रूप में दी है विधायक आशीष छाबड़ा ने स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सहित जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनकी छत्र छाया में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का विकास ध्रुव गति से हो रहा है