CG बेमेतरा:टीबी मरीज को सामाजिक कार्यकर्ता शुभम मोटर्स द्वारा दिया गया पोषणआहार...निशुल्क लगातार मरीजों का सहयोग किया जा रहा हैं।

CG बेमेतरा:टीबी मरीज को सामाजिक कार्यकर्ता शुभम मोटर्स द्वारा दिया गया  पोषणआहार...निशुल्क लगातार मरीजों  का सहयोग किया जा रहा हैं।
CG बेमेतरा:टीबी मरीज को सामाजिक कार्यकर्ता शुभम मोटर्स द्वारा दिया गया पोषणआहार...निशुल्क लगातार मरीजों का सहयोग किया जा रहा हैं।

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा. निक्षय मित्र सामाजिक  कार्यकर्ता शुभम मोटर्स (टीवीएस) मोटरसाइकिल शो रूम के संचालक श्री रुद्रेश अग्रवाल थान खम्हरिया के द्वारा सामाजिक क्षेत्र  में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग के टीबी मरीज का पोषण आहार खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है समाज के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करते हुए शुभम मोटर्स के संचालक श्री रूद्रेश अग्रवाल जी के द्वारा लगातार पिछले दो वर्षों से टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको खाद्य सामान उपलब्ध करा रहा है, अपने संस्था में कार्यक्रम आयोजित कर आज 20 टीबी मरीजों को निशुल्क खाद्य सामान वितरण किया गया,
ज्ञात  होकि टीबी मरीजों को दवाई के साथ ही पोषण आहार के रूप में खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे टीबी मरीजों अत्यधिक महत्व होता हैं और मरीजों में बहुत जिल्दी सुधार होता हैं। निश्चय मित्र के रूप में कोई भी व्यक्ति टीवी मरीजों को अपना सहयोग प्रदान करते हुए उनको पोषण आहार प्रदान करने की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार से खाद्य समान तेल, चना, सोयाबीन बड़ी, दाल, उरद, फल्ली दाना समान के रूप में मरीज को  सहयोग किया जा सकता है।

निक्षय मित्र श्री शुभम मोटर्स के  द्वारा टीबी मरीजों का सहयोग बहुत ही सराहनीय कार्य है। उनके इस पुनीत कार्यं के लिए प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है और इस कार्यक्रम को सभी  समाज मे बहुत ही सराहना कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉक्टर कल्पना अग्रवाल  ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा पूरन आनंद, फार्मासिस्ट थान खमरिया  आशीष दुबे, समाज सेवीथान खम्हरिया  रूद्रेश अग्रवाल,शुभम, गोपाल अग्रवाल  श्याम सुंदर अग्रवाल,  मोहन अग्रवाल, श्रीमतीऊषा अग्रवाल, पंकज अग्रवाल  विनोद अग्रवाल,मितानिन श्रीमती श्वेता मांडवी, श्रीमती रुखमणी कुम्भकार, चंपा साहू, उपस्थिति थे।