बेमेतरा जिला बना सटोरियों का जिला साजा से लेकर नवागढ़ क्षेत्र बना सट्टा का नया बिग सेफ्टी हॉटस्पॉट

बेमेतरा जिला बना सटोरियों का जिला  साजा से लेकर नवागढ़ क्षेत्र बना सट्टा का नया बिग सेफ्टी हॉटस्पॉट

क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम बना सट्टा कारोबार का नया जरिया)*
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: ज़िला मुख्यालय से लगे देवरबीजा, बीजा ,तिगड्डा,कोदवा, चिखला, सिरसा, घोटवानी,कोबिया, गर्रा, सोमईकला, केशडबरी, मोहतरा, कुसमी, भठ्गाव, बेरला एवं परपोड़ी परिक्षेत्र सटोरियों के लिए अब नया बिग सेफ्टी हॉटस्पॉट व वरदान साबित हो रहा है। जिसमे हज़ारों-सैकड़ो की तादाद में सटोरिये अवैधानिक रूप से दांव लगाकर शासन-प्रशासन की नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है।

वही बुलन्द हौसले के साथ खुलेआम प्रतिबंधित सट्टेबाज़ी का गैरकानूनी कारोबार कर सम्बंधित पुलिस अफसरों को कार्यवाही के लिए चुनौती दे रहे है।लिहाजा आलम यह है, कि देवरबीजा,परपोड़ी, भठ्गाव, भैनाभाठा,सम्बलपुर, कोबिया, सोमई कला, गर्रा, केशडबरी, घोटवानी, बेरला व कोदवा सहित परिक्षेत्र का इलाका सटोरियों के गिरफ्त में जा रहा है।जिसका खासा असर युवा पीढ़ी पर भी हो रहा है।जिस पर ज़िले के कप्तान को गम्भीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं डीजीपी अफसर डीएम अवस्थी द्वारा लगातार प्रदेश में ज़ुएबाज़ी-सट्टेबाज़ी सहित गैरकानूनी कारोबार को रोकने जिम्मेदार पुलिस प्रशासन सख्त हिदायत व दिशा निर्देश दी गयी है।इसके बावजूद कई क्षेत्रों में चंद पैसों के लालच की आड़ में इस नियम कानून व आदेश की लगातार अवहेलना की जा रही है। जिसका ताज़ा उदाहरण इन दिनों ज़िलेक्षेत्र के कोदवा, चिखला, सिरसा, भैनाभाठा, केशडबरी, घोटवानी, कोबिया, सोमईकला, सम्बलपुर, गर्रा खण्डसरा, परपोड़ी, बेरला, कुसमी, देवरबीजा में स्पष्ट रुप से देखने को मिल रहा है। खुफिया सूत्रों की माने तो यहां सट्टे का कारोबार बड़े स्तर पर फैला हुआ है।वही अब ऑनलाइन माध्यम से भी सट्टा पट्टी लिखने का कार्य किया जा रहा है।जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसरों को भी है।इस सम्बंध में सूत्रों का कहना है कि सटोरियों व खाई वालों पर जिम्मेदार वर्ग द्वारा खानापूर्ति कर औपचारिक कार्यवाही बस की जाती है,जिससे इनके हौसले बुलंद रहते है।वही सफेदपोश बड़े खाईवाल इन दिनों बेखौफ घूमकर अपना कारोबार फ़ैलाकर सञ्चालित कर रहे है,मानो देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा इन लोगो के ऊपर अभयदान प्राप्त हुआ है।ऐसा लगता है।