मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न घुमाने वाले वीडियो से पूरे देश मे आक्रोश... आम आदमी पार्टी ने निकाली तरुणा साबे के नेतृत्व में मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने मशाल रैली...

मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न घुमाने वाले वीडियो से पूरे देश मे आक्रोश... आम आदमी पार्टी ने निकाली तरुणा साबे के नेतृत्व में मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने मशाल रैली...
मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न घुमाने वाले वीडियो से पूरे देश मे आक्रोश... आम आदमी पार्टी ने निकाली तरुणा साबे के नेतृत्व में मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने मशाल रैली...

मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न घुमाने वाले वीडियो से पूरे देश मे आक्रोश

आम आदमी पार्टी ने निकाली तरुणा साबे के नेतृत्व में मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने मशाल रैली


हिंसा रोकने में असमर्थ मणिपुर सरकार को प्रधानमंत्री तत्काल करें बर्खास्त - आम आदमी पार्टी


मणिपुर लगातार 3 महीने से जल रहा है, मोदी सरकार कानून व्यवस्था लागू कराने में फ़ैल - तरुणा साबे

 पहले हाथरस, फिर बिलकिस फिर महिला पहलवान अब मणिपुर की महिलाएं.. मोदी राज में महिलाएं सुरक्षित नही - तरुणा साबे

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा नेत्री तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में मणिपुर में हो रहे महिलाओं के साथ हो रहे घृणित कृत्य के विरोध में सीरासार से लेकर गोलबाजार चौक में मसाल रैली निकाल कर विरोध जताया तथा राष्ट्रपति से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई।

गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी के समक्ष एक वायरल वीडियो सामने आया है।यह वीडियो मणिपुर का दो महीने पहले का वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में दो महिलाओं को बंधक बना कर नग्न अवस्था मे घुमाया जा रहा है और बंधकों द्वारा इस दौरान यौन हिंसा की जा रही है।आम आदमी पार्टी के संज्ञान में आया है कि यह वीडियो 4 मई की है जो कि कोंगपोकपी जिला के गांव की है जंहा पूरे गांव को जला कर इन महिलाओं को नग्न अवस्था मे घुमा कर सामूहिक बलात्कार किया गया।

आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा नेत्री तरुणा साबे बेदरकर ने मणिपुर के असहाय लोगों के ऊपर हो रहे भयावह व बर्बरता पूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा की है, और कहा कि मणिपुर में बीजेपी की सरकार और केंद्र में भी मोदी की सरकार है जो अबतक 5000 गांव जलने पर चुप्पी साधे बैठे है। कानून व्यवस्था को पालन करने में मोदी सरकार और राज्य सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हुई है।

आगे तरुणा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कहनी और कथनी में बहुत अंतर है। बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी शासित राज्य में पहले हाथरस, फिर बिलकिस फिर महिला पहलवान और अब मणिपुर के महिलाओं के साथ घृणित घटना हो रही है जिसमे मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने मणिपुर की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया उन्होंने बस्तर के लोगों से इस घटना में आये वीडियो को वायरल किये बिना अपनी आवाज़ बुलंद करने और इसके खिलाफ न्याय की मांग करते हुए आवाज़ उठाने की अपील की है।

नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष व ग्रामीण युवा नेता ईश्वर कश्यप ने केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले में आंख मूंदे हुए हैं।

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री से हिंसा रोक पाने में असमर्थ मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया है।

जगदलपुर में हुए मसाल रैली के दौरान आप नेत्री तरुणा साबे बेदरकर के साथ वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे,ग्रामीण युवा नेता ईश्वर कश्यप,गोपाल,राम,सागर,बामन समेत अन्य कार्यकर्ता सामिल रहे।