आम आदमी पार्टी के दंतेवाड़ा एवम बीजापुर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई , संगठन विस्तार एवम त्रिस्तरीय पंचायत व निगम चुनाव मजबूती से लड़ने पर सहमति बनी...

आम आदमी पार्टी के दंतेवाड़ा एवम बीजापुर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई , संगठन विस्तार एवम त्रिस्तरीय पंचायत व निगम चुनाव मजबूती से लड़ने पर सहमति बनी...
आम आदमी पार्टी के दंतेवाड़ा एवम बीजापुर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई , संगठन विस्तार एवम त्रिस्तरीय पंचायत व निगम चुनाव मजबूती से लड़ने पर सहमति बनी...

आम आदमी पार्टी के दंतेवाड़ा एवम बीजापुर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई , संगठन विस्तार एवम त्रिस्तरीय पंचायत व निगम चुनाव मजबूती से लड़ने पर सहमति बनी


दंतेवाड़ा / बीजापुर : आम आदमी पार्टी में संगठन के विस्तार को लेकर दंतेवाड़ा में  बीजापुर एवम दंतेवाड़ा के कार्यकर्तोओ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिल दुर्गम ने किया। वहीं बैठक का संचालन बल्लू भवानी ने किया। त्रिस्तरीय पंचायत एवं निगम चुनाव एवम संगठन विस्तार को लेकर बैठक को काफी खास बताया जा रहा हैं आप पूरे मजबूती से गांव एवम सहर में अपने जड़ों को मजबूत करने में अभी से जूठ गई हैं।

बैठक के मुख्य अतिथि समीर खान एवम देवलाल नरेठी ने अपने संदेश में कहा कि आप क्रांतिकारियों की पार्टी हैं ,  आप का मकसद है देश की राजनीति को बदलना और उसे साफ करना। यह एक राजनीतिक क्रांति है। इसे आजादी की दूसरी लड़ाई कह सकते हैं। अगर आप अपने क्षेत्र के विकास एवम उन्नति  के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आम आदमी पार्टी से जुड़ कर अपने समाज एवम अपने बच्चे के भविष्य के लिए कार्य करे।

पार्टी से जुड़ने के लिए पार्टी हर गली मोहल्ले वार्ड में सदस्यता कैंप लगाकर लोगो को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता हैं तानाशाही से डटकर लड़ रहे हैं वो कभी नही झुकेंगे । सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जनता की सेवा करने के तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली में मनीष सिसोदिया जी के बाहर आने से आप पार्टी को और मजबूत होगी सभी ने एक दूसरे को बधाई दी जल्द ही केजरीवाल भी जेल से बाहर होंगे।

बैठक में समीर खान , देवलाल नरेठी , अनिल दुर्गम , मोहम्मद उलाद्दीन, रोहित यालम , राजा राम कश्यप , सतीश मांडवी, अब्दुल कलाम, राजू मुड्याम, रामेश्वर यादव , रजन्ती मुड़ियाम, कांति कुडियाम, किशोर कोलियाम  आदि लोग मौजूद थे।