केन्द्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह को माहरा समाज के पद्दाधिकारियो ने माहरा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु सम्पूर्ण दस्तावेज सहित सौंपा ज्ञापन




सुकमा -लक्ष्मण कश्यप, अध्यक्ष माहरा समाज जिला सुकमा के नेतृत्व में गुर्रम पेंटा राव,संरक्षक , गोवर्धन नाग, संयोजक,जितेंद्र राव पेद् दी, महासचिव,राजेश नारा, उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग/योग आयोग सदस्य, गिरीश कश्यप, अध्यक्ष, कर्मचारी प्रकोष्ठ माहरा समाज जिला सुकमा के कुशल नेतृत्व में "माहरा समाज " को अनुसूचित जाति का आरक्षण
जल्द मिलने हेतु आज सुकमा में श्रीमती रेणुका सिंह जी, केन्द्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया जिसका सम्पूर्ण दस्तावेज गिरीश कश्यप द्वारा मंत्री महोदया जी को उपलब्ध कराया गया और इन दिनों दिल्ली स्तर की कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया
जिसकी जानकारी मंत्री महोदया जी को होना स्वीकार किया गया है और पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया, उपरोक्त ज्ञापन सौंपते समय "माहरा समाज" सुकमा के राजकुमार कोड़ी,ब्लॉक अध्यक्ष माहरा समाज, राजकुमार कश्यप,युवा मोर्चा जिला महामंत्री भा.ज. पा. , सुन्दर गंदामी , रामकुमार नागुल आदि उपस्थित रहे।