ग्राम पंचायत अंधला में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता।

ग्राम पंचायत अंधला में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता।
ग्राम पंचायत अंधला में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता।

 

उदयपुर/ लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकाखंड के ग्राम पंचायत आंधला में सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह पैकरा की उपस्थिति में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा खेल का आयोजन किया गया इस खेल में 200 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, सहित कई मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के युवक व युवतियां बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपना खेल का प्रदर्शन अच्छा दिखाएं अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह, रोजगार सहायक राम चरण सिंह पैकरा, कालू देवेंद्र,दीपक, फोचा, गोविंद,रविंद्र, गोलू, देवन साय, अंकित उमेश संतोष दिनेश आदेश पंकज विकास घनश्याम रविकांत दिलीप सहित कई प्रतिभागी व सैकडो दर्शक रहे।