शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में आनंद मेला का हुआ आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में आनंद मेला का हुआ आयोजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में आनंद मेला का हुआ आयोजन

सुकमा - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के बच्चों ने स्कूल प्रांगण में अनेक स्टाल लगाए जिसमे अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की सुन्दर स्टॉल सजाई गई थी इस स्टॉल का आनंद विद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक स्टाफ़ ने उठाया ।

आनंद मेले में बच्चों के द्वारा इडली,ब्रेडपकोडा,गोभी पकोड़ा,भजिया, पुडी,खीर, एवं अन्य विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुल भजिया, जलेबी सहित बच्चों ने स्टाल लगाया पूरा दिन आनंद मेला के रूप में बहुत ही आनंददायी रहा इसके साथ ही विद्यालय के छात्राओं के द्वारा अनेक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी एवं जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने बच्चो के द्वारा लगाए गए स्टॉल से सभी व्यजनों को स्वाद लिया 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल नेताम ने बताया स्कूली बच्चों ने आनंद मेला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के व्यजनों को स्टॉल लगा कर विक्रय किया इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों ने बच्चो द्वारा बनाए व्यंजनों को खरीद कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया प्राचार्य ने आगे बताया की आनंद मेला का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को बिज़नेस के गुण सिखाने के लिए किया गया था।

इस अवसर पर मुख्याथिति के रूप में पहुंचे दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा,विद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल नेताम, भारती दुबे,नीलिमा कुजूर,शीतल चौहान,सतीश दाश,रवि टेकाम,मुरारी राम, विद्यार्थियो के पालक इस आनंद मेला में मौजूद रहे।