अब एक नई परंपरा की शुरुआत श्रमदान से शुरू होगा हर विकास कार्य




रायपुर 25 /09/21
नगर पालिक निगम ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने आज अपने शहीद हेमू कालाणी वार्ड से एक नई परंपरा की शुरूआत की है जिसमें उन्होंने हर विकास कार्य की शुरुआत श्रम दान कर करने का निर्णय लिया है ।
आज उन्होंने वार्ड नागरिकों की 25 वर्षों से उद्यान की लंबित मांग को पूरा करते हुये जहां कूड़ादान हुआ करता था उसे बच्चों के लिये साढ़े 12 लाख की राशि से विकसित गार्डन बनाने वाले कार्य पर श्रम दान कर कार्य की शुरुआत करायी ।
इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड के सेक्टर 4 स्तिथ कन्या महाविद्यालय से गुजराती स्कूल होते हुये सरस्वती स्कूल तक लगभग 10 लाख राशि से होने वाले नाली निर्माण और कवर्ड कार्य को भी श्रमदान कर प्रारंम्भ कराया
औऱ बंटी होरा ने यह कहा है इसी तरह अब हर विकास कार्य की शुरुआत श्रम दान कर किया जायेगा
इससे निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों का हौसला बढेगा और भले हम एक ईंट रखे पर उससे हर विकास कार्य पर हमारी भागीदारी होगी ।