CG:साजा SDM जनपद पंचायत साजा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे... 20 कर्मचारी गायब मिले....कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये

CG:साजा SDM जनपद पंचायत साजा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे... 20 कर्मचारी गायब मिले....कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये
CG:साजा SDM जनपद पंचायत साजा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे... 20 कर्मचारी गायब मिले....कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा जनपद पंचायत के कर्मचारियों के कामकाज और मनमानी रवैया की सूचना पर साजा एसडीएम धनीराम रात्रे ने बुधवार को जनपद पंचायत साजा के कार्यालय का औचक निरीक्षण किये। जहां जनपद पंचायत में 20 कर्मचारी नदारद थे। नदारद कर्मचारियों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश जारी किये और दो दिन के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद पंचायत साजा के कर्मचारियों के कार्य प्रणाली और अनुपस्थिति के साथ मनमानी रवैया की लगातार शिकायत मिल रही थी। सूचना पर साजा एसडीएम  ने बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कमियां पाई। जिसे सुधारने के निर्देश दिए।  एसडीएम ने कर्मचारियों के मनमानी रवैया को गंभीरता से लिया और 20 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर जबाव पेश करने को कहा और उचित वजह नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।