2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान...

2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान...

नगरी ,2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा पिछले 8 वर्षों से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी समाज के सभी महिला पुरुष के द्वारा साहू सदन और मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण के आसपास की सफाई किया गया एवं सभी को समाज के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया इसके बाद सदन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी और मां कर्मा के तैल चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सामाजिक जनों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया सभा को संबोधित करते हुए पूर्व तहसील संरक्षक सम्मानीय डोमार साहू द्वारा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया व गांधी जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज व देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती कमला साहू द्वारा ग्राम में दारु भट्टी खोलने पर पाबंदी लगाने के लिए महिलाओं को एकजुट होकर विरोध करने के लिए आह्वान किया है जिस पर उपस्थित सभी ने भरपूर सहयोग देने का सहमति दिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण अध्यक्ष लिलंबर साहू जी उपाध्यक्ष सनातन साहू जी संरक्षक चमरू राम साहू जी जिला संयुक्त सचिव सुभाष चंद साहू जी तहसील अंकेक्षक बृजलाल साहू जी परिक्षेत्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष टिकेश्वर साहू जी संचालक मंडल अध्यक्ष चुन्नू साहू सचिव उमेश साहू आदेश्वर साहू ग्रामीण सचिव प्रदीप साहू जी कोषाध्यक्ष टीकम साहू जी दिनेश साहू जी तोरण साहू जी पवन साहू जी हेमीन साहू जी जानकी साहू सुशीला साहू जानकी साहू केसरबाई साहू जी उर्वशी बाई साहू जी लिखन साहू साहू चंद्रशेखर साहू निखिल साहू नारद साहू पति साहू मानसिंह साहू दीपक साहू धीरपाल साहू राजकुमार साहू समाज सेवक रामजी साहू यामन साहू अमित साहू भागवत साहू नकुल साहू गन्नू साहू छोटू साहू रामवती साहू नंदनी संगीता देवकी बिशन विश्वेश्वरी कुमारी बाई साहू सीमा साहू गौरी साहू ललिता साहू मोहन साहू देवनाथ साहू डोमार साहू सुखदेव साहू बिंदु साहू सहित सभी समाजिक जन उपस्थित रहे और भरपूर योगदान दिए