नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर निर्दोष ग्रामीणों से पैसे लेना का पुलिस पर लगाया आरोप




सुकमा- नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी ने एक पर्चा जारी कर पोलमपल्ली थानेदार द्वारा निर्दोष ग्रामीणों से लेने का आरोप लगाया है नक्सल पर्चे में लिखा गया है की पोलमपल्ली थानेदार द्वारा इन दिनों लगातार ग्रामीणों से पैसे वसुली किया जा रहा है वही इसी बीच गोरगुंडा क्षेत्र तोयापारा में तीन बार हमला कर निर्दोष ग्रामीणों से 71 हज़ार रूपय जबरन लिए जाने का आरोप लगाया गया है वही 20 अप्रैल को 24 लोगों से 40 हज़ार रूपये 15 मई को चार लोगों से 20 हज़ार रूपये व 3 जून को तीन लोगों से ग्यारह हज़ार रूपये जबरन थानेदार द्वारा लिए जाने का आरोप लगाया गया है वही नक्सलियों ने आरोप लगाया है की नक्सली उन्मूलन के नाम से ग्रामीणों को थाना ले ज़ाया जाता है और नक्सली सहयोगी माओवादी संगठन के सदस्य संगम सदस्य बताकर बेदम पिटाई किए जाने के आरोप के साथ साथ घर वालों से पैसे माँगने का आरोप लगाया है वही जो लोग ग़रीबी के कारण पैसे नहीं दे पाते हैं उन्हें नक्सली बताकर जेल भेजने का आरोप लगाया गया है वही इससे पहले भी थानेदार द्वारा कई गाँवों के ग्रामीणों से पैसे उगाही करने का आरोप लगाया गया है और लिखा गया है की रामाराम गाँव से 69 हज़ार रूपये मुर्गी बकरा मंगाया गया था वही अरलमपल्ली गाँव में भी इसी तरह का मामला पूर्व में होने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है और पुरे मामले की कड़ी से कड़ी निंदा भी नक्सलियों ने की है वही पुरे मामले में पुलिस ने इसे नक्सलियों का आदतन आरोप बताया है