नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या.. वर्षो बाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था मृतक..

नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या.. वर्षो बाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था मृतक..
नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या.. वर्षो बाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था मृतक..

सुकमा - जिले के भेज्जी थानांतर्गत कोलाइगुड़ा इलाके में बीते रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है बताया जा रहा है की मृतक कई वर्षो से अपने गांव छोड़ कर तेलंगाना में निवास कर रहा था।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रिश्तेदारों के यहाँ घूमने आया था जिसकी सूचना नक्सलियों को मिली थी दर्जनों की संख्या में पहुचे नक्सलियों ने देर रात ने धार धार हथियार से वार कर हत्या कर दी है।मृतक का नाम दुधी गंगा

एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टी।