चित्रकोट विधानसभा के ग्रामीण मूलभुत सुविधाओं से वंचित है। रोड, पानी ,स्कूल का हाल जर जर,है, सुविधाएं एवम साफ पानी की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा




बस्तर जिला चित्रकोट इकाई के आम आदमी पार्टी नेताओ ने आज जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए एसडीएम मोहदय को 14 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जगदलपुर / लोहडीगुड़ा 22/08/2022। आप नेता समीर खान ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की लंबे समय से चित्रकोट मे ग्रामीण, आंगनबाड़ी, रोड आदि मूलभुत क्यू सुविधा की मांग लगातार कर रहें है। साफ पानी नाली निर्माण ,पुलिया निर्माण न होने के कारण वहा के लोगो को असुविधा तकलिफो सामना करना पड़ता हैं ,जिससे बहुत परेशानी होती हैं।
लोगो को आ सुविधा से छुटकार दिलाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के नेताओ ने प्रशासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवम जल्दी मांग पूरा करने के लिए निवेदन किया जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिल सके आम आदमी पार्टी आगे भी क्षेत्रीय समस्या एवम मांगो को लेकर प्रशासन का समय समय पर ध्यान आकर्षण करती रहेगी।
लोगो को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आम आदमी पार्टी वचनबद्ध हैं प्रशासन ने आश्वासन दिया हैं की जल्द ही जनहित की मांगो को पूरा किया जाएगा।
ब्लाक प्रभारी दन्ति राम पोयाम ने बताया कि मिचनार,और रानसरगीपाल,आंगनबाड़ी और साफ पानी की मांग कर रहे है सुविधाएं नहीं होने के कारण ग्रामीणो को तकलिफो का सामना करना पड़ रहा है । जिससे काफी परेशानी होती हैं ,ऐसे मामले चित्रकोट विधानसभा के पंचायतो मे पानी की बहुत गम्भीर समस्या है ।जिसके लिय प्रशासन को अवगत कराया गया हैं मांग जल्द पूरी नहीं होती तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य हैं।
आज जिला प्रशासन को ज्ञापन देने जिला प्रभारी समीर खान ,ब्लॉक प्रभारी दंती राम पोयाम, सुकमान,मोहसिन खान,एवम कार्यकर्ता मौजूद थे.....