ब्रेकिंग न्यूज़: किसानों को समय पर नहीं मिल रहा डी ए पी खाद किसान खाद के लिए हो रहे परेशान........ खदान संचालको को फायदा पहुंचाने शमशान घाट से आगे बनाया सड़क......




29/जुलाई/2024 दुर्ग:-पाटन जनपद सदस्य खिलेश बबलु मारकंडे ने जनपद के समान्य सभा में उठाये विभिन्न जनहित के मुद्दे..
जनपद पंचायत के समान्य सभा के बैठक में अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व लंबित कार्यों से सम्बन्धित बातो को प्रमुखता के साथ विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा और शीघ्रता के साथ पुरा करने के लिए कहा ।पाटन क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है ।किसान खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे है ।लेकिन अधिकारी कर्मचारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे है ।किसान समिति के कर्मचारियों के पास सतत संपर्क करते रहते है कि समिति युरिया व डी ए पी खाद उसे मिल जाय लेकिन इसके बाद भी उनको पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है ।जिससे किसान आक्रोशित व परेशान है लेकिन किसानों की समस्या का निदान कही नहीं है ।पी डब्लु विभाग द्वारा खदान संचालको को लाभ पहुंचाने के लिए चुनकट्टा मुक्ति धाम सड़क को आगे बढाते हुए खदान क्रेशर संचालक के आगे तक सड़क बनाकर सरकार के लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान किया गया है ।ऐसे मिलिभगत करके सड़क बनाने वाले अधिकारी के ऊपर जाँच करके उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया ।वही शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय सेलुद के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा कर स्कुल में राजनीति करने का मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा गया ।वही छत्तीसगढ के नये पंजीयन वाले किसानों को पी एम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है ।उसके सम्बन्ध में भी उचित कार्यवाही व दिशा निर्देश कर नये पंजीकृत किसानों को पी एम सम्मान निधि का लाभ दिलाने का कार्य विभाग को करने की बात कही....!!