जनअदालत का झूठा विडियो जारी कर अपने आपको दयावान साबित करने का कोशिश कर रहे हैं नक्सली:फ़ारूख अली

जनअदालत का झूठा विडियो जारी कर अपने आपको दयावान साबित करने का कोशिश कर रहे हैं नक्सली:फ़ारूख अली
जनअदालत का झूठा विडियो जारी कर अपने आपको दयावान साबित करने का कोशिश कर रहे हैं नक्सली:फ़ारूख अली

सुकमा:समाज सेवी फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा के बीते दिनों नक्सलियों ने एक विडियो जारी किया जिसमें ये दर्शाने की कोशिश की गई के नक्सली जनअदालत लगाकर आरोपी को जनता को सौंपते हैं और जनता तय करती है उन्हें छोड़ना है या सजा देना है।फ़ारूख ने कहा के दरसल नक्सली अपने आप को जनता के सामने ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं के नक्सली किसी को जनता के बिना सहमति नही मारते।

नक्सली ये बतायें के बस्तर संभाग के हज़ारों निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्याएँ किसके कहने पर किए।

आगे सवाल करते हुए फ़ारूख ने कहा के नक्सली बीजापुर,सुकमा,कांकेर,नारायणपुर में जो 6 माह के दूध मूहा से लेकर 8 साल के बच्चों की हत्या,महिलाओं का बलात्कार कर उनकी हत्या,और 50 वर्ष से लेकर 80 वर्ष के वृद्ध बूज़िर्गों की हत्या क्यों किए और जनअदालत लगाए थे।

आगे फ़ारूख अली ने बीते दिनों नक्सलियों द्वारा मनाये गए शहीद सप्ताह मे जो ग्रामीणों को बुलाया गया उस पर भी नक्सलियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा नक्सली बंदूक़ की नोक पर गाँव वालों को बुलाकर अपना खोया हुआ अस्तित्व पाने की कोशिश कर रहे हैं।

फ़ारूख अली ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा के नक्सली अगर अपने विचार धारा को लेकर इतने पक्के हैं तो मीडिया के माध्यम से मुझसे करे डिबेट,वैसे नक्सलियों की विचार धारा कुछ है ही नही उनका मक़सद सिर्फ़ पैसा उगाही है जैसे पत्ता ठेकेदारों से किये,जवाब देंगे नही मुझे पता है पर जनता के सामने इनका असली रूप आएगा इसी लिए उनको डिबेट का न्यौता दिया हूँ।