रावणा राजपूत समाज सम्पूर्ण देश में मनायेगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस




भीलवाड़ा। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान के पूर्व प्रदेश विधि मंत्री एड़वोकेट पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस भारत व इजराइल में हर वर्ष 23 सितम्बर को मनाया जाता है। इस वर्ष भी मेजर दलपत सिंह शेखावत का 103 वां बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में 1918 में इजरायल में भारतीय सेना का प्रतिनिधत्व करते हुए हाइफा शहर को जर्मनी सेना को हरा कर आजाद करवाया था। मेजर दलपत सिंह ने 900 सैनिको के साथ मिलकर तलवारो से तोपो और बंदूको का सामना करते हुए जर्मनी के सवा लाख से ज्यादा सैनिको को मारकर इजरायल के हाइफा शहर को आजाद करवाया था। आज के दिन को इजरायल हाइफा डे के रूप में मनाता आ रहा है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मेजर दलपत सिंह शेखावत व शहीद हुए भारतीय सैनिको को श्रधांजलि अर्पित करता है। मेजर दलपत सिंह शेखावत को मरणोंपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान मिलिट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया।भारत मे हर वर्ष 23 सितम्बर को दिल्ली में त्रिमूर्ति चौराहे पर भारतीय सेना द्वारा मेजर दलपत सिंह व भारतीय सैनिको को श्रधांजलि अर्पित की जाती है। रावणा राजपूत समाज द्वारा पूरे भारत वर्ष में इस दिन को मेजर साहब के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके इस बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज द्वारा पूरे देश मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रधांजलि दी जाती है। जयपुर स्थित रावणा राजपूत समाज के छात्रावास पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में मेजर दलपत सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि भीलवाड़ा में भी 23 सितम्बर 2021 को रावणा राजपूत समाज द्वारा मेजर साहब को श्रधान्जली अर्पित की जाएगी। हमीरगढ़ तहसील में स्थित चामुंडा माता मंदिर में रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पुरुष, महिलाएं व युवा रक्तदान कर मेजर दलपत सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।