अब तक लग चुके हैं 3 लाख 75 हजार से अधिक कोरोना टीका.1.73 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज और 1.55 लाख से अधिक लोगों की दोनों डोज पूर्ण




सुकमा :- सुकमा जिले में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार से अधिक कोरोना टीका के डोज लगाए गए है, तीनों विकासखण्ड में नियमित रुप से कोविड वेक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में कोई भी कोविड टीका से वंचित ना रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दुर्गम अंदरुनी क्षेत्रों तक भी, नदी नाले पार कर पहुंच रही हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डिपेश चन्द्राकर ने बताया कि अब तक जिले में कुल 3 लाख 74 हजार 989 कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 1 लाख 73 हजार 644 प्रथम डोज और 1 लाख 55 हजार 760 द्वितीय डोज शामिल है।
45 हजार 585 पात्र व्यक्तियों को लग चुकी है बुस्टर डोज
कोविड टीका के दोनो डोज लगवाने के 9 माह के पश्चात् बूस्टर डोज की पात्रता होती हैं। बूस्टर डोज में भी दोनो डोज की तरह, कोवेक्सिन अथवा कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा। जिले में अब तक 45 हजार 585 व्यक्तियों को कोविड बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
कोविड टीकाकरण के लिए जिले में निर्धारित सेशन प्वाईंट के अलावा भीतर और संवदेनशल क्षेत्रों में बसे ग्राम, जहाँ के ग्रामीण स्वयं से इन टीकाकरण स्थानों तक पहुँचने में असमर्थ थे। ऐसे दुर्गम और पहुँविहीन ग्रामों में स्वास्थ्य अमले द्वारा मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकाण किया गया है। कहीं किसी पेड़ की छांव में तो कहीं किसी भवन मंे टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों से निर्भीक होकर टीकाकरण करवाया। इसका सीधा लाभ उम्रदराज लाभार्थियों को मिला, उन्हें अपने घर पर ही कोविड का टीका लग गया। जिले के बहुतेरे दुर्गम गांवों में मोबाइल टीम के सहारे टीकाकरण से ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या भी कोरोना संक्रमण के प्रति अब अधिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर चुकी हैं।
प्रत्येक विकासखण्ड में टीकाकरण महाअभियान
जिले मंे कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर समय समय पर चलाए जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि जिलेवासी उत्साहपूर्वक काविड टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। गौरतलब है कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों सहित ग्राम पंचायत वार और नगरीय क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थलों पर शिविर आयोजित कर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वर्तमान समय में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड में चिन्हांकित स्थलों पर कोविड टीकाकरण हेतु शेष व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 27 अगस्त को छिन्दगढ़ विकासखण्ड में 8771 व्यक्तियों को टीका लगाया गया और दिनांक 01 सितम्बर को सुकमा ब्लॉक में 6058 व्यक्तियों को कोविड बूस्टर डोज लगाया गया।