महारानी अस्पताल में संपादित हो रहे एसीपी कार्य की अनियमितताओं की शिकायत के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में गठित की 8 सदस्य जाँच कमिटी

महारानी अस्पताल में संपादित हो रहे एसीपी कार्य की अनियमितताओं की शिकायत के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में गठित की 8 सदस्य जाँच कमिटी

जगदलपुर। विगत माह से शहर के हृदय स्थल स्थित महारानी अस्पताल में संपादित हो रहे एसीपी कार्य में लगातार अनियमितताओं की शिकायत को लेकर मीडिया में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेकर विगत दिनों बस्तर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने प्रेस वार्ता में कहा था कि, लगातार अखबारों के माध्यम से महारानी अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्य के अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हो रही है।व इस जांच करवा भ्रस्टाचार का खुलासा शीघ्र करेंगे।

जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त भ्रस्टाचार को उजागर करने हेतु जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चांद के द्वारा प्रेस नोट में बताया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार अधिकृत 8 सदस्यों की जांच कमिटी गठित की गई है। जिसमे शहर के उक्त कार्य अनुभवी व्यक्ति विशेष, तकनीकी इंजीनियर, अधिवक्ता , व समाजसेवी शामिल है । नव गठित इस कमिटी के द्वारा अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदन जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को सौंपी जाएगी तत पश्चात आगे की कार्यवाही की जावेगी। उक्त गठित जांच कमेटी के संबध में पत्र को संबंधित जिला कलेक्टर व अधिकारियों को सूचनार्थ बाबत प्रेषित किया गया।