CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:वर्दीधारी पुलिस बनकर वसूली कर रहे...आरोपी को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार...आरोपी नवागढ़ क्षेत्र के नगधा का रहने वाला

CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:वर्दीधारी पुलिस बनकर वसूली कर रहे...आरोपी को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार...आरोपी नवागढ़ क्षेत्र के नगधा का रहने वाला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आज दिनांक 18.01.2022 को प्रार्थी ठाकुर राम पाटले निवासी चौकी चंदनू क्षेत्र के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार ग्राम महराजी नवागांव के पास कमल उर्फ बल्लू कुर्रे पिता सुरेश कुरें ग्राम नगधा थाना नवागढ़ के द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर मोटर सायकल में बैठकर शिव कुमार नाम का नेम प्लेट लगाकर स्वयं को पुलिस वाला होना तथा नाम शिव कुमार बताकर रास्ते में आने जाने वाले मोटर सायकल चालकों से वसूली करना बताया गया जिस पर थाना नवागढ़ में अपराध कमांक 16 / 2022 धारा 170 171 419 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान तत्काल आरोपी की पतासाजी करते हुये उसे महराजी नवागांव छेरकापुर चंदनू रोड पर पुलिस ( हेड कॉन्सटेबल ) की वर्दी धारण किये तथा शिव कुमार बंजारे बैज नं ० 358 का नेम प्लेट लगाये हुये रंगे हाथों पकडा गया जिसको पूछताछ के लिये थाना लाया गया । । पूछताछ के दौरान आरोपी कमल कुरै पिता सुरेश कुमार कुर्रे उम्र 38 साल साकिन ग्राम नगधा थाना नवागढ जिला बेमेतरा द्वारा जुर्म करना स्वीकार करते हुये अपने रिश्ते में जीजा लगने वाले थाना थान खम्हरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव कुमार बंजारे के घर से उसकी वर्दी बिना उसे बताये ले आना तथा उसे पहनकर आसपास के क्षेत्रों में स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर तथा स्वयं का नाम शिव कुमार होना बताकर लोगो को गुमराह करते हुये वसूली का काम करना बताया । आरोपी द्वारा आसपास के क्षेत्रों में घूमकर वहाँ के सरपंचों को स्वयं का पुलिस वाला होना बताकर उनसे क्षेत्र के अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करना तथा उक्त जानकारी प्राप्त होने पर पृथक से अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों से मुलाकात कर स्वयं को पुलिस वाला होना बताते हुये उनसे रुपये पैसे की वसूली करना बताया गया है तथा इस संबंध में तीन अलग अलग ग्राम सरपंचो के द्वारा सील मुद्रा लगाकर हस्ताक्षरित किया हुआ अपने अपने क्षेत्र के अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों के बारे में प्रदत्त जानकारी प्रस्तुत किया आरोपी द्वारा आज दिनांक को घटना समय दौरान जिस मो ० सा ० का प्रयोग किया जा दौरान उक्त मो ० सा ० एच ० एफ ० डीलक्स कमांक सी ० जी ० 25 सी 9140 को दिसम्बर 2021 में बेमेतरा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है । इसके अतिरिक्त उसके द्वारा नवम्बर 2020 मे टिकरापारा रायपुर क्षेत्र से एक हीरो पैसन प्रो मो ० स ० ) कमांक सी ० जी ० 04 एच 0 जेड 6766 को भी चोरी करना बताया जिसे उसके घर ग्राम नगधा से बरामद किया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान आरोपी कमल कुर्रे से एक जोडी पुलिस हेड कॉन्सटेबल की वर्दी सरपंचों से प्राप्त जानकारी तीन अलग अलग पेज में तथा चोरी की दो मो ० सा ० बरामद किया गया हैं । रहा था पूछताछ "

सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी पतासाजी तथा माल मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी नवागढ अजय कुमार सिन्हा, प्र ० आर ० 421 अशरफ खान, आर ० हेमप्रसाद साहू, आर विनोद सिंह ,आर ० राहुल दुबे का विशेष योगदान रहा है ।