बेचने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे अवैध देशी शराब विक्रेता को बाँकीमोंगरा पुलिस ने पकड़ा,देखे पूरी ख़बर....

बेचने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे अवैध देशी शराब विक्रेता को बाँकीमोंगरा पुलिस ने पकड़ा,देखे पूरी ख़बर....
बेचने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे अवैध देशी शराब विक्रेता को बाँकीमोंगरा पुलिस ने पकड़ा,देखे पूरी ख़बर....

नयाभारत  कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध कारोबारियों के ऊपर लगाम लगाने हेतु सभी थाना चौकी को निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में आज बाँकीमोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि,थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब बिक्री करने के उद्देश्य से होंडा की दुपहिया एक्टिवा क्रमांक CG12BB6209 में बल्गी देशी शराब दुकान से 52 पाव देशी शराब क्रय कर ले जाया जा रहा है। जानकरी मिलते ही निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी के द्वारा टीम भेजी गई जिनके द्वारा कटाईनार पुल के पास एक्टिवा को पकड़ा गया और रोककर जाँच की गई तो उसमे 52 पाव अवैध देशी शराब कीमत 4160/- को वाहन में परिवहन करते हुए आरोपी सलीम अंसारी पिता अब्दुल अजीज अंसारी उम्र 37वर्ष सकीन गजरा को पकड़ा गया आरोपी के खिलाफ धारा(34)2 आबकारी एक्ट पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से एएसआई कृपा शंकर दुबे,प्रधान आ. नरेंद्र टेकाम, आरक्षक भोला शरण यादव,जागिर सिंह,देवेन्द्र पैंकरा, मुकेश यादव की भूमिका सराहनीय रही।