नाबालिग बालिकाओ संबंधी अपराधो के विरूद्ध सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
Surguja police quick action against crimes related to minor girls




लखनपुर - सरगुजा जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना लखनपुर द्वारा नाबालिग बालिका से क्षेड़छाड़ के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार प्रार्थीया द्वारा थाना लखनपुर आकर रिर्पोट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक को प्रार्थी की भतीजी खेत तरफ गई थी इसी दौरान ग्राम गोरता का अमृत सिंह करियाम पीछे से आकर बुरी नियत से मेरी भतीजी का हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ किया हैं, जो मेरी भतीजी घर आकर घटना के बारे में बताई हैं, प्रार्थिया के रिर्पोट पर सदर धारा 354 भा.द.वि., पाक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नाबालिग बालिका संबंधी मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था
दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी अमृत सिंह करियाम साकिन गोरता का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी लखनपुर डॉ प्रशांत देवांगन, स.उ.नि. डेविड मिंज, अरुण गुप्ता प्र.आर. मुक्तिलाल तिर्की,अनिल कामरे, शिवशंकर सिंह,आर. सुयश पैकरा, अशोक सिंह, देवेंन्द्र सिंह , संजीत मांझी, जानकी राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े, ज्ञान तिग्गा एवं साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।